EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

iPhone 16 पर मिल रही छूट, ऑफर खत्म होने से पहले जानिए डिटेल


अगर आप नया iPhone खरीदना चाहते हैं तो ये सही मौका है। iPhone 16 अब पहले से सस्ते दाम पर मिल रहा है। पहले इसकी कीमत 79,900 रुपये थी, लेकिन अब यह फोन लगभग 69,500 रुपये में मिल सकता है। इसके साथ बैंक ऑफर और एक्सचेंज का फायदा भी मिल रहा है, जिससे और छूट मिल सकती है। iPhone 16 का डिजाइन शानदार है और इसमें बहुत अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप अच्छा फोन कम कीमत में लेना चाहते हैं तो यह डील आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। आइए जानते हैं।

iPhone 16 पर भारी छूट का मौका

iPhone 16 सितंबर 2024 में भारत में लॉन्च हुआ था। यह फोन तीन वेरिएंट्स में आया है: Plus, Pro, और Pro Max शुरुआत में iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती थी। अब 128GB मॉडल की कीमत घटकर लगभग 69,500 रुपये तक आ गई है। साथ ही ग्राहक एक्सचेंज ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं। बैंक डिस्काउंट के जरिए भी कीमत में अतिरिक्त छूट मिल रही है। इन ऑफर्स की वजह से iPhone 16 अब पहले से कहीं ज्यादा सस्ते दामों पर उपलब्ध है।

—विज्ञापन—

Amazon और फ्लिपकार्ट पर सस्ते दाम

प्लेटफॉर्म सामान्य कीमत (रुपये) कीमत में कमी (रुपये) बैंक कैशबैक/ऑफर (रुपये) कैशबैक/ऑफर के बाद कीमत (रुपये) एक्सचेंज ऑफर अंतिम संभावित कीमत (रुपये) (कैशबैक + एक्सचेंज ऑफर के बाद)
Amazon 73,500 6,400 कम 4,000 तक कैशबैक लगभग 69,500 उपलब्ध और भी कम हो सकता है
Flipkart 74,900 बैंक ऑफर से लगभग 4,000 घट लगभग 70,900 उपलब्ध और भी कम हो सकता है

इस टेबल में आप देख सकते हैं कि अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर iPhone 16 (128GB) की कीमत और ऑफर की तुलना कैसे है। दोनों प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध होने के कारण, पुराना फोन देकर और भी छूट पाई जा सकती है।

—विज्ञापन—

Amazon

iPhone 16 के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर डिस्क्रिप्शन
डिस्प्ले 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED
डिस्प्ले ब्राइटनेस 2000 निट्स तक
प्रोटेक्शन सेरामिक शिल्ड प्रोटेक्शन
विशेष फीचर Dynamic Island
चिपसेट A18 चिप
स्टोरेज विकल्प 128GB, 256GB, 512GB
ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18

दमदार कैमरा और बढ़िया कनेक्टिविटी

iPhone 16 में अच्छी फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, अल्ट्रावाइड कैमरा से आप नजदीक की चीजों की मैक्रो फोटो भी खींच सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। यह फोन पानी और धूल से भी सुरक्षित है क्योंकि इसमें IP68 रेटिंग है।