Major Outage in US: आज यानी 27 फरवरी की सुबह अमेरिका में कई मेन ऑनलाइन सर्विसेज और ऐप्स ने अचानक काम करना बंद कर दिया, जिससे हजारों यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस लिस्ट में Google, YouTube, Facebook, Netflix समेत 7 प्लेटफॉर्म शामिल हैं। यूजर्स ने बताया कि उन्हें लॉगिन करने में समस्या के साथ, सर्वर कनेक्शन फेलियर और वेबसाइट एरर जैसी समस्याएं हो रही थीं।
लिस्ट में शामिल ये ऐप
ऐप्स के डाउन होने की जानकारी रखने वाले प्लेटफॉर्म Downdetector की रिपोर्ट के हिसाब से हजारों यूजर्स ने इन समस्याओं का सामना किया और इसकी शिकायत की। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से प्लेटफॉर्म इससे प्रभावित रहे।
प्लेटफॉर्म | शिकायतों की संख्या | मुख्य समस्याएं |
18,000+ | वेबसाइट एरर (87%), लॉगिन फेलियर (9%), ऐप एक्सेस (4%) | |
Netflix | 850+ | सर्वर कनेक्शन (50%), वीडियो स्ट्रीमिंग (40%), लॉगिन समस्या (10%) |
YouTube | 600+ | वीडियो स्ट्रीमिंग (59%), सर्वर कनेक्शन (21%), वेबसाइट एरर (20%) |
300+ | वेबसाइट एरर (55%), सर्च समस्या (40%), Google Drive (5%) | |
Discord | 700+ | सर्वर कनेक्शन (62%), ऐप एरर (22%), वॉयस कॉल समस्या (16%) |
Xbox Network | 450+ | सर्वर कनेक्शन (85%), लॉगिन समस्या (13%), डाउनलोड एरर (2%) |
PlayStation Network | 300+ | सर्वर कनेक्शन (86%), लॉगिन फेलियर (10%), गेमप्ले समस्या (4%) |
आउटेज का कारण
हालांकि, अभी तक आउटेज का कारण पूरी तरह से सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ टेक एक्सपर्ट का मानना है कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) या क्लाउड नेटवर्क से जुड़ी किसी समस्या की वजह से ये परेशानी हो सकती है। बता दें कि अभी तक किसी भी कंपनी ने समस्या को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया है। हालांकि कुछ सर्विसेज धीरे-धीरे रिस्टोर हो रही हैं, लेकिन अब भी कई यूजर्स समस्या की शिकायत कर रहे हैं। उम्मीद है कि कंपनियां जल्द ही अपडेट जारी कर सकती हैं।
Current Version
Feb 27, 2025 10:24
Edited By
Ankita Pandey