EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

WhatsApp पर क्यों लगा 213 करोड़ का जुर्माना?


CCI imposes 213 Crore Fine on Meta: सोशल मीडिया दिग्गज मेटा जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी CCI ने इस पर 213.14 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई 2021 में वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट के चलते मेटा की डोमिनेंट मार्केट पोजीशन के दुरुपयोग के लिए की गई है।

डेटा शेयरिंग पर रोक

—विज्ञापन—

CCI के एक्शन की इनसाइड स्टोरी

जनवरी 2021 में वॉट्सऐप ने यूजर्स को न्यू टर्म्स ऑफ सर्विस और प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में सूचित किया था। इस अपडेट में मेटा के साथ डेटा शेयर करना अनिवार्य कर दिया गया था, जिससे यूजर्स को “Take-it-or-Leave-it” के बेस पर इस पॉलिसी को एक्सेप्ट करना पड़ा था। CCI ने इसे यूजर्स की ऑटोनोमी के खिलाफ और कंपटीशन एक्ट के उल्लंघन का मामला बताया है। आयोग का मानना है कि वॉट्सऐप ने अपनी डोमिनेंट पोजीशन का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों यूजर्स पर गलत शर्तें थोपीं।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें : Elon Musk के Starlink पर ‘डबल ब्रेक’? नेशनल सिक्योरिटी को खतरा तो दूसरी तरफ मुकेश अंबानी

वॉट्सऐप में होंगे बदलाव?

मेटा को तगड़ा झटका

भारत मेटा के लिए सबसे बड़ा मार्केट है, जहां वॉट्सऐप के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं और मेटा का कुल यूजर बेस 1 अरब से ज्यादा है। CCI के इस फैसले से मेटा की डेटा-ड्रिवेन बिजनेस स्ट्रेटेजीज पर गहरा असर पड़ सकता है।

Current Version

Nov 19, 2024 07:31

Written By

Sameer Saini