EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कभी भी नहीं बनाए हैं डबल डिजिट के ये 2 स्कोर

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अगर कुछ बनाया है तो वह हैं हजारों रन, सैकड़ों रिकॉर्ड और शतकों का शतक। रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 800 से ज्यादा पारियों में बल्लेबाजी की है। इन 800 से ज्यादा पारियों में कभी भी ऐसा नहीं हुआ है कि वे कभी 75 या फिर 58 रन बनाकर आउट हुए हों। यहां तक कि वे इस स्कोर कभी नाबाद भी नहीं लौटे हैं।

200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में उन्होंने 51 शतक लगाए हैं। 10 बार वे नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं, लेकिन एक भी बार टेस्ट क्रिकेट के उनके करियर में ऐसा मौका नहीं आया जब वे 58 या 75 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए हों या फिर नाबाद भी रहे हों। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के 463 मैचों की 452 पारियों में भी वे कभी भी 75 और 58 रन नहीं बना पाए हैं। एक टी20 इंटरनेशनल मैच में भी वे इनमें से किसी स्कोर को नहीं बना सके थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 882 पारियां खेली हैं, जिसमें टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट शामिल हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि 882 पारियों में से 100 शतकों वाली पारियों को निकाल भी दें तो 782 पारियों में कभी ऐसा मौका नहीं आया जब सचिन तेंदुलकर 75 रन या फिर 58 रन बनाकर आउट हुए हैं। सचिन तेंदुलकर के करियर में कई स्कोर तो ऐसे रहे हैं जब वे दर्जनों बार आउट हुए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि सचिन तेंदुलकर बिना खाता खोले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34 बार आउट हुए, जबकि सिर्फ एक रन के स्कोर पर वे अपने करियर में 31 बार आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। सचिन 21 बार 2 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए हैं, लेकिन ये संयोग की ही बात है कि वे 75 और 58 रन के स्कोर पर न तो अपने करियर में आउट हुए हैं और न ही नाबाद रहे हैं। बाकी सारे दो अंकों वाले स्कोर पर वे आउट हुए हैं या फिर नाबाद रहे हैं।