विश्व कप खेलने वाले स्कॉटलैंड के क्रिकेटर माजिद का ‘कोरोना वायरस’ टेस्ट पॉजिटिव, कहा- जल्द लौटेगा चीता
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का खतरा पूरी दुनिया में छाया हुआ है। हजारों को लोगों को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस से पहले क्रिकेटर के पॉटिजिव होने की खबर आई है। पाकिस्तान मूल के माजिद हक का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने वाले माजिद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के 37 साल के पूर्व स्पिनर गेंदबाज माजिद हक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनको तुरंत ही ग्लास्गो के रॉयल एलेक्जेंडर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद माजिद ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आज कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उम्मीद कर रहा हूं अपने घर वापस लौटने की। यहां के स्टाफ मेरे साथ बहुत ही अच्छे हैं। उन सभी को बहुत शुक्रिया जिन लोगों ने भी मुझे अपने समर्थन का संदेश भेजा। इंसाअल्लाह बहुत जल्दी ही आपका ये चीता पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस लौटेगा।
पाकिस्तानी मूल के माजिक ने साल 2006 से 2016 के बीच स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल मुकाबलों में शिरकत दी। इस दौरान उन्होंने 54 वनडे और 21 टी20 मैच खेला। वनडे में माजिद के नाम 566 रन और 60 विकेट हैं जबकि टी20 में कुल 64 रन बनाए हैं जबकि विकेट 28 हासिल किए हैं।