Ind vs NZ: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
क्राइस्टचर्च। India vs New Zealand: भारत के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए मेजबान न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो गया है। एक खिलाड़ी को पहली बार कीवी टीम में जगह मिली है। कायले जैमीसन (Kyle Jamieson) को पहली बार न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ताओं ने वनडे टीम में शामिल किया है। जैमीसन के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों को करीब 3 साल बाद वनडे टीम में चुना गया है।
कीवी टीम के तेज गेंदबाज स्कॉट कुग्लेन और हैमिश बेनेट को साल 2017 के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी करने का मौका मिला है। वहीं, न्यूजीलैंड टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्सन और मैट हेनरी गंभीर चोटों की वजह से टीम से बाहर हैं, जबकि टॉम लैथम को इंजरी से उबरने के बाद न्यूजीलैंड की 13 सदस्यीय ODI स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है।
कोलिन डिग्रैंडहोम, जिम्मी नीशम और स्पिनर मिचेल सैंटनर को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह मिली है। वहीं, हेनरी निकोलस मार्टिन गप्टिल के साथ कीवी टीम की पारी की शुरुआत करते नज़र आएंगे। वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के बाद पहली बार न्यूजीलैंड की टीम वनडे मैच में उतरेगी। इस बारे में कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि हमारी टीम आगे बढ़ने के लिए किसी भ्रम में नहीं है। कीवी वर्ल्ड कप की उपविजेता है।