EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

विराट कोहली ने रचा इतिहास, पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर भारत ने जीती T20I सीरीज

नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने वो कर दिखाया जिसका अनुमान शायद पहले से ही था। अपनी धरती पर लगातार जीत दर्ज करते हुए बढ़े हुए मनोबल के साथ भारतीय टीम न्यूजीलैंड पहुंची थी। भारत के लिए न्यूजीलैंड का दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन इस टीम इंडिया ने दिखा दिया कि वो कहीं भी किसी भी धरती पर जीत दर्ज कर सकती है और ऐसा ही न्यूजीलैंड में हुआ। विराट की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार पहले तीन मैचों में जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर किसी भी टी 20 सीरीज में जीत दर्ज की। ये सीरीज पांच मैचों की है और अगला दो मैच खेला जाना बाकी है, पर टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। 

इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन बनाए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 180 का लक्ष्य मिला था और मेजबान टीम के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी 95 रन की पारी के दम पर टीम को जीत के करीब ला दिया था, लेकिन जब न्यूजीलैंड को जीत के लिए पारी की आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी तब मो. शमी ने रोस टेलर को आउट करके मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया।

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 18 रन का लक्ष्य दिया और रोहित शर्मा ने इस सुपर ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। विराट से पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड की धरती पर टी 20 सीरीज में जीत दर्ज नहीं की थी और ऐसा पहली बार हुआ। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल टेस्ट सीरीज में भी जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की थी।