EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Ind vs NZ: चुनौती से भरी हुई विकेट पर टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के सामने कड़ी परीक्षा

ऑकलैंड, टी-20 विश्व कप की तैयारियों को पुख्ता करने के लक्ष्य को लेकर विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में उतरेगी। न्यूजीलैंड की टीम खिलाडि़यों की चोटों से परेशान हैं, लेकिन मेहमान टीम के लिए यहां के विकेट बड़ी चुनौती साबित होंगे।

भारतीय टीम के अधिकतर विदेशी दौरों की तुलना में न्यूजीलैंड का दौरान हमेशा उसके लिए थोड़ा मुश्किल रहा है। पांच दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया कीवी दौरे का पहला मैच खेलने उतरेगी। टीम इंडिया मंगलवार को ऑकलैंड पहुंची और बुधवार को टीम ने आराम किया। उसने गुरुवार को अभ्यास किया। इसका हालांकि सकारात्मक पहलू भी है, क्योंकि इस कार्यक्रम से टीम प्रबंधन को चयन प्रक्रिया में निरंतरता बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।

शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया को अपनी बैंच स्ट्रेंथ का इस्तेमाल करने का भी मौका मिलेगा। केएल राहुल ने शीर्ष क्रम पर उतरकर चोटिल धवन की कमी नहीं महसूस होने दी थी। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। इसके बाद जब रोहित शर्मा को आराम दिया गया तो उन्होंने धवन के साथ शानदार साझेदारी की। अब टी-20 सीरीज में एक बार फिर रोहित और राहुल ओपनिंग करते दिखेंगे।