डेब्यू के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित का छक्कों के मामले में एकछत्र राज, क्रिस गेल छूटे पीछे
नई दिल्ली। रोहित शर्मा बेंगलुरु वनडे में अपने पुराने अंदाज में नजर आए और कंगारू गेंदबाजों की गेंदों को जमकर बाउंड्री के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया का कोई गेंदबाज रोहित के सामने असरदार नहीं दिखा और रोहित ने इस मैच में जमकर छक्के जड़े। रोहित शर्मा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने डेब्यू के बाद छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है।
रोहित शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 23 जून 2007 में हुआ था। उसके बाद से अब तक वनडे क्रिकेट में उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं। अपने डेब्यू के बाद से वनडे में उन्होंने छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने अपने डेब्यू के बाद से वनडे में अब तक कुल 243 छक्के लगाए हैं जबकि क्रिस गेल ने 242 छक्के लगाए हैं।
वनडे क्रिकेट में रन चेज करते हुए रोहित और विराट के बीच 11वीं बार शतकीय साझेदारी हुई। रन चेज करते हुए शतकीय साझेदारी करने के मामले में ये दोनों दुनिया की दूसरी जोड़ी बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व ओपनर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडेन को पीछे छोड़ दिया। इन दोनों ने रन चेज करत हुए दस बार शतकीय साझेदारी की थी। वहीं रन चेज करते हुए वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने कुल 17 बार ये कमाल किया था।