क्रिस गेल ने संन्यास को लेकर किया बड़ा एलान, बताया कब तक फैंस के लिए लगाते रहेंगे छक्के-चौके
ढाका। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तूफानी ओपनर बल्लेबाज क्रिेस गेल ने कहा है कि वो जब तक संभव हो सकेगा तब तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते रहना चाहते हैं और इसके पीछे की वजह ये है कि वो इस खेल को लेकर बहुत जुनूनी हैं। क्रिस गेल ने साल 2019 के आखिरी वक्त में कुछ आराम किया और अब वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटोग्राम चैलेंजर्स टीम का हिस्सा हैं।
क्रिस गेल ने कहा कि अब भी बहुत से क्रिकेट फैन ऐसे हैं जो मुझे खेलते हुए देखना चाहते हैं। मेरे अंदर इस खेल के लिए अब भी वही प्यार और जुनून है जो शुरुआत में था। यही नहीं मेरे से जब तक संभव होगा तब तक मैं इसे खेलना पसंद करूंगा। 40 वर्ष के गेल ने कहा कि मैं अब भी दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग में खेल रहा हूं और इसके पीछे वजह ये है कि मुझे ऐसा लगता है कि मैं अब भी इस खेल की सेवा कर सकता हूं। मेरा शरीर मेरे साथ है और मुझे यकीन है कि उम्र बढ़ने के साथ मैं और युवा होता जाउंगा।
क्रिस गेल से जब पूछा गया कि वो कब तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि 45 नंबर अच्छा है। हां हम 45 लक्ष्य रख सकते हैं। 45 को लक्ष्य बनाते हैं और ये नंबर अच्छा है। आपको बता दें कि पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि गेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने अपने इस इरादे को आगे बढ़ा दिया और कहा था कि वो अभी इस खेल के साथ जुड़े रहना पसंद करेंगे। यहीं नहीं विश्व कप के बाद से वो वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वो दुनिया भर की लीग में क्रिकेट खेल रहे हैं और अपने फैन के लिए छक्के-चौके लगा रहे हैं।