EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

डेविड वार्नर ने फिर की मैदान पर शर्मनाक हरकत, अंपायर ने बीच मैच में लगाया जुर्माना

नई दिल्ली, जेएनएन। Aus vs NZ David Warner: सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को न्यूजीलैंड को सस्ते में समेटकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीत लिया। न्यूजीलैंड की टीम का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ करने वाली कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एक बार फिर से मैदान पर शर्मनाक हरकत की और ऐसे में तुरंत मैदानी अंपायर ने उनकी टीम पर 5 रनों का जुर्माना लगा दिया।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के दूसरी पारी जारी थी, डेविड वार्नर शतक लगाकर और मार्नस लाबुशाने अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे। दूसरी पारी के 50वें ओवर में लाबुशाने और वार्नर ने पिच को खराब करने की कोशिश की। पहली बार मैदानी अंपायर ने दोनों को वार्निंग दे दी, लेकिन इसी ओवर में डेविड वार्नर ने फिर से हरकत की और पिच के गुड लेंथ एरिया को खराब करने के इरादे से पिच पर रनों के लिए दौड़ लगा दी, जिसके लिए अंपायर ने सजा दी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी मजबूत स्थिति में थी और पिच का फायदा उठाने के लिए पहले मार्नस लाबुशाने ने 50वें ओवर की चौथी गेंद पर गुड लेंथ एरिया में बीच पिच पर आ गए। इस बार वार्नर और लाबुशाने को अंपायर ने ऑफिशियल वार्निंग दी कि अगर आगे ऐसा हुआ तो न्यूजीलैंड को 5 रन दे दिए जाएंगे। उधर, डेविड वार्नर ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मिड विकेट पर शॉट खेलकर फिर से गुड लेंथ एरिया में बीच पिच पर भागते हुए निकले, जिसके लिए उन पर जुर्माना लगा।