EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पाकिस्तानी गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद किया ‘गला काट’ देने का इशारा, भड़के लोग

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी किसी ना किसी वजह से विवादों में आ ही जाते है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के टी20 लीग बिग बैश में खेल रहे हैं। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलने वाले हारिस अपने विकेट लेने के बाद जश्न मनाने के तरीके की वजह से विवाद में आ गए हैं।

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज हारिस राउफ इस वक्त बिग बैश लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शानदार गेंदबाजी करने वाले हारिस को इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम में जगह बनाने की उम्मीद है। सिडनी थंडर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इस गेंदबाज ने 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। अब तक तीन मैच खेलकर वह कुल 10 विकेट झटक चुके हैं।

विकेट लेने के बाद हासिल गला काटने (Haris Rauf’s throat-slashing celebration) का इशारा कर जश्न मनाते हैं। इस तरह से विकेट का जश्न मनाना बहुत से लोगों के रास नहीं आ रहा और इसकी जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर हासिल के गला काटने का इशारा करते हुए विकेट का जश्न मनाने के तरीके पर लोगों ने एतराज जताया है।