विराट कोहली इस दशक में टेस्ट क्रिकेट में रहे ‘शतक के शिखर’ पर, स्टीव स्मिथ रह गए पीछे
नई दिल्ली, जेएनएन। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में टेस्ट क्रिकेट में एक अलग तरह की प्रतिद्वंदिता चलती रहती है। दोनों क्रिकेट के इस प्रारूप में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं और कमाल की कामयाबियां दोनों ने अब तक हासिल की है। मौजूदा दौर में दोनों टेस्ट क्रिकेट के माहिर बल्लेबाज माने जाते हैं। कुछ मामलों में विराट उनके आगे हैं तो कुछ में स्मिथ ने बाजी मारी हुई है, लेकिन इस दशक में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में विराट ने बाजी मार ली है। हालांकि स्मिथ विराट से ज्यादा पीछे नहीं है।