ICC Rankings: एशिया कप में भारत का जलवा, टी20 रैंकिंग में दिखा बल्लेबाजों का दबदबा, अभिषेक शर्मा टॉप पर कायम
ICC Rankings: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. जहां खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से विपक्षियों पर हावी नजर आ रहे हैं, वहीं ICC की ताजा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा साफ झलक रहा है. अभिषेक शर्मा ने नंबर-1 की पोजीशन बरकरार रखते हुए लगातार शानदार फॉर्म का सबूत दिया है. वहीं शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिला है, जिसने टीम इंडिया के आत्मविश्वास को और मजबूत किया है.
अभिषेक शर्मा नंबर-1 पर बरकरार
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस समय एशिया कप 2025 में धूम मचाए हुए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में उनकी पारी ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उनकी लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी का असर ICC रैंकिंग पर भी देखने को मिला है. अभिषेक ने 907 रेटिंग प्वाइंट्स हासिल कर नंबर-1 की पोजीशन अपने नाम बनाए रखी है. उनकी यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात है क्योंकि लंबे समय से कोई भारतीय बल्लेबाज टी20 रैंकिंग में इतने ऊंचे प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर नहीं रहा था.
शुभमन गिल की शानदार वापसी
लंबे समय के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी करने वाले शुभमन गिल ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलकर अपनी उपयोगिता साबित की. सुपर 4 के मुकाबले में गिल का आत्मविश्वास और तकनीक दोनों गजब के नजर आए. उनकी इसी पारी का इनाम उन्हें रैंकिंग में मिला है. गिल ने 7 स्थानों की छलांग लगाकर अब 574 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 32वां स्थान हासिल कर लिया है. यह उनके लिए बड़े कमबैक का संकेत है और आने वाले मैचों में उनसे टीम को और अधिक उम्मीदें होंगी.
सूर्यकुमार की रैंकिंग में सुधार
भारतीय टीम के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भले ही इस टूर्नामेंट में अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन उनकी स्थिरता और योगदान ने रैंकिंग में सुधार दिलाया है. सूर्यकुमार ने एक स्थान की बढ़त हासिल की है और अब वह 729 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. यह उनके लिए मनोबल बढ़ाने वाला संकेत है और टीम इंडिया को उनसे बड़े मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
तिलक वर्मा की छलांग
युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा लगातार भारतीय क्रिकेट के लिए नई उम्मीद बनते जा रहे हैं. एशिया कप में उनके शॉट्स और परिपक्व बल्लेबाजी ने सभी को प्रभावित किया है. ICC की ताजा रैंकिंग में तिलक ने भी एक स्थान की बढ़त हासिल की है और अब वह 791 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. यह उपलब्धि उनके करियर के लिए बड़ा मील का पत्थर है और साफ संकेत देती है कि भारतीय टीम के भविष्य में उनका योगदान बेहद अहम रहने वाला है.
साहिबजादा फरहान की छलांग
भारतीय खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान की ओर से भी एक बल्लेबाज ने रैंकिंग में जोरदार छलांग लगाई है. साहिबजादा फरहान ने एशिया कप में बेहतरीन बल्लेबाजी कर सबका ध्यान खींचा है. उन्होंने 31 स्थानों की बड़ी छलांग लगाकर 589 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 24वां स्थान हासिल किया है. पाकिस्तान के लिए उनका यह प्रदर्शन राहत भरा है क्योंकि बाकी बल्लेबाज अब तक बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
वो लम्हा जब पाकिस्तान को हराकर भारत ने रचा इतिहास, धोनी की टीम बनी टी20 क्रिकेट की पहली वर्ल्ड चैंपियन
BBL में मिली अश्विन को एंट्री, इस टीम के साथ खेलते आएंगे नजर, लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे
हम भाग्यशाली हैं कि… सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन के जन्मदिन पर लिखा भावुक संदेश