EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs PAK: हारिस रऊफ को अर्शदीप का मुंहतोड़ जवाब, VIDEO देख आप भी कहेंगे- ‘वाह, सरदार जी, वाह’



IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत के खिलाफ हारिस रऊफ के भड़काऊ हाव-भाव का करारा जवाब दिया है. रऊफ ने भारतीय प्रशंसकों की ओर ‘6-0’ वाला इशारा करके अपने आकाओं के फर्जी दावों को दिखाने का काम किया कि पाकिस्तान ने भारत के लड़ाकू विमानों को गिराया है. रऊफ के इस इशारे ने भारतीय फैंस को नाराज कर दिया और एक बड़ा विवाद शुरू हो गया. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, अर्शदीप ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के इस बेतुके इशारे पर जबरदस्त अंदाज में मुंहतोड़ जवाब दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. IND vs PAK Arshdeep Singh befitting reply to Haris Rauf Watch viral video

तनाव से भरा रहा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के सुपर 4 मुकाबले में कई बार तीखी बहस देखने को मिली, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों और पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के बीच बहस भी शामिल है. अभिषेक शर्मा और रऊफ के बीच एक बड़ा वाकया तब हुआ जब गिल ने रऊफ की गेंद को बेरहमी से पीटा. मैदानी अंपायरों को दोनों क्रिकेटरों के बीच बहस रोकने के लिए बीच में आना पड़ा. मैच के बाद अभिषेक ने मैदान पर हुए झगड़े के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘आज का दिन बहुत साधारण था, जिस तरह से वे बिना किसी कारण के हमारे सामने आ रहे थे, मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसलिए मैं उनके पीछे गया. मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था.’

गिल के साथ बड़ी साझेदारी पर अभिषेक ने कहा, ‘हम स्कूल के दिनों से खेल रहे हैं, हम एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं, हमने सोचा कि हम यह कर सकते हैं और आज वह दिन था. जिस तरह से वह जवाब दे रहे थे, मुझे वास्तव में बहुत अच्छा लगा. अगर आप किसी को इस तरह खेलते हुए देखते हैं, तो यह इसलिए है क्योंकि टीम मेरा समर्थन करती है और वे मेरा समर्थन करते हैं. यही इरादा मैं दिखाता हूं और मैं वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा हूं और अगर यह मेरा दिन है, तो मैं इसे अपनी टीम के लिए जीतूंगा.’

साहिबजादा के जश्न पर भी हुआ विवाद

पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. इस क्रिकेटर ने अर्धशतक जड़ा और ‘बंदूक’ दिखाकर जश्न मनाने का फैसला किया. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच, यह कदम अच्छा नहीं माना गया और प्रशंसकों के साथ-साथ विशेषज्ञों ने भी इसकी कड़ी आलोचना की. इस इशारे को आतंकवादियों से जोड़ा गया और इसे पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों का अपमान बताया गया. भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने भी इसपर कड़ी आपत्ति दिलाई और कहा कि ये सब बताता है कि उनकी परवरिश किस माहौल में हुआ है.

ये भी पढ़ें:-

मैदान पर हुई जूनियर तेंदुलकर vs द्रविड़  भिड़ंत, समित पर भारी पड़े अर्जुन, चतुराई भरी गेंद पर बनाया शिकार

Ballon d’Or 2025: उस्मान डेम्बेले बने बेस्ट फुटबॉलर, मेसी की बराबरी कर ऐताना बोनमाटी ने महिला वर्ग में रचा इतिहास

भारत को हराना है तो इस ट्रिक को अपनाओ, इमरान खान ने जेल से भेजा संदेश, इसे ओपनर बनाने की दी सलाह