EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

यूं ही नहीं अभिषेक शर्मा ने जड़ दिए 39 गेंद पर 74 रन, युवराज सिंह का ‘गुरु मंत्र’ आया काम



IND vs PAK: भारतीय स्टार अभिषेक शर्मा के पिता, राज कुमार ने एशिया कप 2025 में अपने बेटे के प्रदर्शन का श्रेय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को दिया है. अब तक चार मैचों में, 25 वर्षीय अभिषेक ने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए हैं. अभिषेक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धाक जमा रहे हैं, ऐसे में उनके पिता ने युवराज को इस बाएं हाथ के खिलाड़ी में आत्मविश्वास जगाने के लिए धन्यवाद दिया. अभिषेक ने रविवार को सुपर 4 चरण में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर मैच जिताऊ 74 रनों की पारी खेली. राज कुमार ने भरोसा जताया कि युवराज के मार्गदर्शन में उनका बेटा नई ऊंचाइयों को छुएगा. Abhishek Sharma smashed 74 runs off 39 balls Yuvraj Singh guru mantra is region

अभिषेक के पिता ने युवराज को कहा शुक्रिया

राज कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘युवी पाजी (युवराज सिंह) ने अभिषेक के खेल को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. युवराज उनके गुरु हैं और वह हमेशा अभिषेक के साथ अपना अनुभव साझा करते हैं. जिस खिलाड़ी ने अपने दम पर भारत को दो विश्व कप जिताए हों, अगर वह अपने मार्गदर्शन में खेलने वाले खिलाड़ी को सिखाए, तो वह स्वाभाविक रूप से एक शीर्ष स्तर का क्रिकेटर बनेगा.’ अभिषेक के पिता ने युवा क्रिकेटर को युवराज की सलाह का भी खुलासा किया, जिससे उन्हें टीम के लिए मैच जीतने में मदद मिली.

युवराज का यह गुरु मंत्र आया काम

उन्होंने आगे कहा, ‘युवराज का अभिषेक के लिए मुख्य गुरु मंत्र हमेशा यही रहा है: ‘खेल की स्थिति के अनुसार खेलो’. वह यह भी चाहते हैं कि अभिषेक भारत के लिए मैच जीते. उसकी बल्लेबाजी ऐसी होनी चाहिए कि वह टीम के लिए खेले और भारत के लिए मैच जीते, न कि अपने लिए खेले.’ राज कुमार ने बताया, ‘छक्के जड़ने की उनकी क्षमता ईश्वर प्रदत्त है. उनकी नजर कमाल की है और वे गेंद की लाइन और लेंथ को बहुत तेजी से, किसी भी अन्य बल्लेबाज से कुछ सेकंड पहले ही पहचान लेते हैं. यही वजह है कि वे लगातार छक्के जड़ पाते हैं. उनकी टाइमिंग भी बहुत स्वाभाविक है. जब भी गेंद उनके बल्ले से लगती है, तो उनकी टाइमिंग इतनी बेहतरीन होती है कि गेंद आसानी से बाउंड्री के पार चली जाती है.’

अभिषेक और गिल ने की 105 रनों की साझेदारी

इस बीच, भारत ने अभिषेक और शुभमन गिल (47 रन) की तूफानी पारियों की बदौलत 172 रनों के लक्ष्य को हासिल करके पाकिस्तान पर छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की. पाकिस्तान की उकसाने वाली हरकतों के बावजूद भारतीय बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा और बल्लेबाज लगातार बड़े शॉट लगाते रहे. यहां तक कि जब भारत को 19वें ओवर में नौ रनों की जरूरत थी, तब तिलक वर्मा ने एक छक्का और एक चौका लगाकर भारत की जीत पर मुहर लगा दी. पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें…

IND vs PAK: हारिस रऊफ को अर्शदीप का मुंहतोड़ जवाब, VIDEO देख आप भी कहेंगे- ‘वाह, सरदार जी, वाह’

Asia Cup: आज ही बाहर हो जाएगा पाकिस्तान, टीम इंडिया ने दिया है बड़ा झटका

लंदन में विद फैमिली स्पॉट हुए विराट कोहली, डिमांड पूरी करने पर फैंस ने कहा ‘शुक्रिया’