EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs PAK: राफेल विवाद में आकाश चोपड़ा की एंट्री, पूर्व क्रिकेटर ने लगाई हारिस रउफ की क्लास, बताया सही आंकड़ा


IND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टक्कर के दौरान पाकिस्तान के गेंदबा हारिस राउफ (Haris Rauf) और बल्लेबा शाहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) की कुछ हरकतों ने काफी चर्चा बटोरी. खास बात तब हुई जब फरहान ने अपनी फिफ्टी पूरी करने पर गनशॉट जैसा जश्न मनाया. इसके अलावा मैच के दौरान हारिस राउफ ने दर्शकों की ओर छह उंगलियां दिखाकर 6-0 का इशारा किया, जो कि पाकिस्तानी समर्थकों के बीच मिसाल के तौर पर भारत के खिलाफ उनकी जीत का आंकड़ा दिखाने जैसा था. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इन इशारा की निंदा करते हुए कहा कि आपकी गिनती ठीक करने को कह दिया. चोपड़ा ने कहा ये 6-0 नहीं, बल्कि 7-0 है. भारत ने पाकिस्तान को IND vs PAK मुकाबलों में पिछले T20 अंतर्राष्ट्रीयों सहित अन्य मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. 

फरहान का गन सेलिब्रेशन

क्रिकेटर शाहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच में 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद गनशॉट जैसा जश्न मनाया, जो कि अक्सर एक आक्रामक या शानदार प्रदर्शन के बाद देखा जाता है. इस पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि 129 की स्ट्राइक रेट से खेली गई इस सामान्य पारी के बाद इस तरह का जोशीला जश्न मनाना कितना सही है. चोपड़ा ने फरहान की धीमी बल्लेबाजी पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और उनके जश्न को उनकी पारी के अनुरूप नहीं माना.

राउफ का विवादित इशारा

हारिस राउफ ने दर्शकों की ओर हाथ उठाते हुए छह उंगलियां 6-0 दिखाईं. इस इशारे से राउफ ने यह दिखाने की कोशिश की कि पाकिस्तान के रिकॉर्ड में भारत के खिलाफ कोई हार नहीं है, या पाकिस्तान लगातार जीत की स्थिति में है. लेकिन यह दावा विवादित बन गया. इस इशारा ने दर्शकों तथा क्रिकेट विश्लेषकों के बीच मजाक और आलोचना दोनों को जन्म दिया.

आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया

पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने एक्स पर इस पूरे मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि “अपनी गणित सुधारो! यह 6-0 नहीं है, बल्कि 7-0 है, यानी कि राउफ की गिनती गलत है. चोपड़ा ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान 6-0 कहे, तो भी 8-0 कह देना चाहिए क्योंकि भारत ने ICC के अलग-अलग टूर्नामेंट में उसे मात दी है. चाहे ODI वर्ल्ड कप के मुकाबलों हो या टी20 फर्मेंट के मैच. भारत ने लगातार पाकिस्तान को हराया है.

भारत-पाकिस्तान रिकॉर्ड

चोपड़ा ने अपने तर्क में सांख्यिकी पेश करते हुए बताया कि भारत ने भारत-पाकिस्तान T20 अंतरराष्ट्रीयों और ODI विश्व कपों में लगातार जीत दर्ज की है. इस तरह, पाकिस्तान का 6-0 जैसा दावा सही नहीं है. उनका कहना है कि यदि 6-0 कहना ही है, तो ठीक है, लेकिन तथ्य यह है कि यह आंकड़ा 7-0 होना चाहिए.

सोशल मीडिया और विवाद

राउफ का इशारा और फरहान का सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर जल्दी वायरल हुआ. भारतीय समर्थक और विश्लेषक दोनों ही इस तरह के जश्न और इशारे को अनुचित मानने लगे, खासकर जब परिणाम स्पष्ट हो. कुछ लोगों ने चुटकी ली कि अगर मैच टीवी पर नहीं दिखता तो राउफ शायद यह दावा कर देते कि वह भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर चुके हैं, जबकि वे नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-

IND W vs AUS W: भारत को तीसरे वनडे में मिली हार के बाद लगा बड़ा झटका, इस बात के लिए ICC ने लगाया जुर्माना

श्रेयस अय्यर ने छोड़ी कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ नहीं खेलेंगे, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान