IND W vs AUS W: भारत को तीसरे वनडे में मिली हार के बाद लगा बड़ा झटका, इस बात के लिए ICC ने लगाया जुर्माना
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 43 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 1-2 से गंवा दी. मैच में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शानदार शतक जड़ा, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. हार के बाद भारतीय टीम पर एक और झटका तब लगा जब ICC ने धीमी ओवरगति (Slow Overrate) के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगा दिया है.
टीम इंडिया पर ICC का एक्शन
ICC ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि भारतीय टीम निर्धारित समय में दो ओवर पीछे रह गई थी. इसी आधार पर टीम पर जुर्माना लगाया गया. ICC आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत धीमी ओवरगति के हर ओवर पर खिलाड़ियों पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगता है. चूंकि टीम दो ओवर पीछे रही, इसलिए कुल 10 प्रतिशत मैच फीस काटी गई.
हरमनप्रीत ने स्वीकार की सजा
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच रेफरी जीएस लक्ष्मी के फैसले को स्वीकार कर लिया. उन्होंने इस मामले में किसी औपचारिक सुनवाई की मांग नहीं की. इससे प्रक्रिया जल्दी पूरी हो गई और खिलाड़ियों पर सीधे जुर्माना लागू कर दिया गया. टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को भी इस निर्णय की जानकारी दे दी गई.
स्मृति का शतक रहा नाकाम
तीसरे वनडे में स्मृति मंधाना ने 125 रनों की दमदार पारी खेली. यह पारी टीम के लिए उम्मीद की किरण बनी हुई थी. हालांकि, अन्य बल्लेबाज उनके साथ लंबी साझेदारी नहीं कर सके. परिणामस्वरूप पूरी टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 43 रन से मुकाबला गंवा दिया. मंधाना का यह शतक भले ही व्यक्तिगत उपलब्धि के तौर पर अहम रहा, लेकिन टीम को सीरीज जीताने में नाकाफी साबित हुआ.
ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम
ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. कंगारू टीम ने भारतीय टीम को हर विभाग में मात दी और एक बार फिर साबित किया कि वह महिला क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. भारतीय टीम को जहां बल्लेबाजी में स्थिरता की कमी दिखी, वहीं गेंदबाजी में भी अपेक्षित धार नहीं नजर आई. स्मृति मंधाना का शतक और कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शन जरूर सराहनीय रहे, लेकिन टीम संयोजन और रणनीति की खामियों ने हार की राह प्रशस्त की.
ये भी पढ़ें-
श्रेयस अय्यर ने छोड़ी कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ नहीं खेलेंगे, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
शाहिद अफरीदी का सरेंडर, टीम इंडिया की दहाड़ के बाद जुबान से निकली तारीफ, कहा- उनका एटीट्यूड, माइंडसेट, बॉलिंग…