EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं… इरफान पठान ने फरहान और रऊफ को दी चेतावनी, कहा- दोनों की परवरिश ने…


Irfan Pathan on Controversial gesture by Pakistani Players: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मैच विवादों के साथ समाप्त हुआ. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पूरे मैच के दौरान विवादित इशारों ने हैंडशेक विवाद के बाद और भी जहर घोल दिया. साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ विशेषकर ज्यादा चर्चा में आए. 21 सितंबर को दुबई में दोनों ने मैदान पर अपने जेस्चर से सीमाएं पार कर दीं. यह बात भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान को नागवार गुजरी और उन्होंने ने दोनों खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाई. पठान ने कहा कि किसी भी तरह की आक्रामकता का जवाब इसी तरह दिया जाएगा. उन्होंने साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) के गन सेलिब्रेशन और हारिस रऊफ (Haris Rauf) के फैंस और भारतीय खिलाड़ियों को चिढ़ाने वाले जेस्चर को सीमा पार करने वाला बताया.

पठान ने फरहान के विवादित गनशॉट सेलिब्रेशन का जिक्र किया, जो उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा करने के बाद किया. यह पहली बार था जब फरहान ने किसी अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक के लिए इस तरह का सेलिब्रेशन किया. इस जेस्चर को सोशल मीडिया पर उकसाने वाला माना गया, खासकर इस साल के शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. पठान ने हारिस रऊफ का भी जिक्र किया, जिन्होंने फैंस के सामने बाउंड्री पर प्लेन गिराने वाला इशारा किया. इसके अलावा रऊफ ने फैंस की ओर 6-0 का इशारा भी किया, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के झूठे दावे से संबंधित है कि उन्होंने छह भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराया था.

छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं… इरफान पठान ने फरहान और रऊफ को दी चेतावनी, कहा- दोनों की परवरिश ने… 4

चेतावनी देते हुए लगाई लताड़

इरफान पठान ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर चेतावनी देते हुए कहा, “अगर आप हमारे साथ छेड़खानी करेंगे, तो हम आपको नहीं छोड़ेंगे. यह हमारा नियम रहा है. कल जो हुआ, चाहे वह फरहान का सेलिब्रेशन हो, आप जानते हैं कि हमारे देशों के बीच क्या हो रहा है, और आप यह कर रहे हैं.” वहीं पठान ने रऊफ के बारे में कहा, “मैंने सोचा था यह लड़का ठीक है. जब ऑस्ट्रेलिया में बात हुई थी, तब वह बिल्कुल अलग लग रहा था. लेकिन कल जैसा उसने व्यवहार किया, वह बिल्कुल जरूरी नहीं था. इन दोनों खिलाड़ियों का व्यवहार केवल यह दिखाता है कि उनकी परवरिश कैसे हुई है, वे कहाँ से आए हैं और क्या करते हैं.”

Haris Rauf Controversial Gesture During Ind Vs Pak Asia Cup 2025 Super 4 Clash
छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं… इरफान पठान ने फरहान और रऊफ को दी चेतावनी, कहा- दोनों की परवरिश ने… 5

भारतीय खिलाड़ी हमेशा सभ्य रहते हैं

पठान का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी मैदान पर हमेशा सभ्य रहते हैं. भले ही वे हाथ न मिलाएं, लेकिन कभी भी असभ्य व्यवहार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, “भारतीय खिलाड़ी कभी प्रभावित नहीं होते. हम कुछ नहीं कहते बस अपने क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन अगर आप कुछ कहें, चाहे आप ऑस्ट्रेलियाई हों या पाकिस्तानी हम जवाब देंगे. हम अपने बल्ले से जवाब देंगे और आपको दिखा देंगे.” उन्होंने पाकिस्तान को लेकर आगे कहा, “वे जीत-हार का खेल खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने इसे व्यक्तिगत स्तर पर ले लिया. यहीं पर सीमा पार हुई. यह कोई अच्छी बात नहीं है. अगर उन्हें लगता है कि हम भारतीय इस मुद्दे पर बात या प्रतिक्रिया नहीं करेंगे, तो यह सोच बहुत ही गलत है.” 

भारतीय खिलाड़ियों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

दरअसल भारतीय ओपनर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ तीखी टिप्पणियाँ कीं. यह पाकिस्तान के गेंदबाजों की तरफ से उकसाने के लिए की गई टिप्पणियों के जवाब में था. पठान ने इस मामले पर अपनी राय स्पष्ट की और बताया कि मैच के दौरान पाकिस्तान का व्यवहार कैसा रहा. उन्होंने कहा, “भारत जीतता है, भारत आगे बढ़ता है. यही भारत का जादू है. लेकिन कल हमने बहुत आक्रामकता और बहस देखी, इतनी कि अभिषेक शर्मा ने पोस्ट-मैच प्रस्तुति में कहा कि उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो नहीं कहना चाहिए था. यही कारण है कि खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर कहा, आप बात करेंगे, हम जीतते रहेंगे. यह सीधा संदेश है.”

एशिया कप से बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान

वहीं मैच की बात करें, तो भारत ने 172 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवर में छह विकेट से हासिल कर जीत दर्ज की. अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रन की विस्मयकारी पारी खेलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. सुपर 4 में मिली हार के बाद पाकिस्तान के लिए श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला करो या मरो का बन गया है, अगर पाकिस्तान यह मैच हारा तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है. वहीं टीम इंडिया यह मैच जीतकर सुपर 4 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. 

ये भी पढ़ें:-

मैदान पर हुई जूनियर तेंदुलकर vs द्रविड़  भिड़ंत, समित पर भारी पड़े अर्जुन, चतुराई भरी गेंद पर बनाया शिकार

Ballon d’Or 2025: उस्मान डेम्बेले बने बेस्ट फुटबॉलर, मेसी की बराबरी कर ऐताना बोनमाटी ने महिला वर्ग में रचा इतिहास

भारत को हराना है तो इस ट्रिक को अपनाओ, इमरान खान ने जेल से भेजा संदेश, इसे ओपनर बनाने की दी सलाह