भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच हमेशा ही रोमांच और भावनाओं से भरे होते हैं. रविवार को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी20 टूर्नामेंट के सुपर-4 मुकाबले में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां एक ओर भारत ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की दमदार साझेदारी के दम पर पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) अपने गन सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियों में आ गए. फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद हथियार चलाने की नकल करते हुए जश्न मनाया, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया.
साहिबजादा फरहान का गन सेलिब्रेशन
सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला. पाक टीम की ओर से ओपनर साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने पारी की शुरुआत की. इसी दौरान फरहान ने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का जड़ते हुए खास अंदाज में जश्न मनाया. फरहान ने हथियार चलाने जैसा इशारा किया, जिसे गन सेलिब्रेशन नाम दिया गया. यह दृश्य टीवी स्क्रीन पर आते ही चर्चा का विषय बन गया. फरहान की इस हरकत को कई लोग केवल मैदान पर भावनाओं का इजहार मान रहे हैं, जबकि कुछ आलोचकों का कहना है कि भारत-पाकिस्तान जैसे संवेदनशील मैच में ऐसे सेलिब्रेशन से गलत संदेश जाता है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में फरहान की सफाई
भारत के खिलाफ मैच के अगले दिन श्रीलंका से भिड़ंत से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फरहान से इस जश्न के बारे में सवाल किया गया. 29 साल के इस बल्लेबाज ने कहा कि उनका किसी को आहत करने का इरादा नहीं था. उन्होंने साफ कहा यह बस एक पल का जश्न था. मैं आमतौर पर पचास रन बनाने पर ऐसा नहीं करता, लेकिन अचानक दिमाग में आया और मैंने कर दिया. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं. क्रिकेट में आपको आक्रामक होकर खेलना चाहिए और वैसा ही जश्न मनाना चाहिए. यह भारत तक सीमित नहीं है, किसी भी टीम के खिलाफ ऐसा हो सकता है. उनकी इस सफाई से विवाद तो थोड़ा ठंडा पड़ा, लेकिन बहस पूरी तरह खत्म नहीं हुई.
क्या यह सेलिब्रेशन सही?
फरहान का यह जश्न भारत-पाकिस्तान मैच की संवेदनशीलता को देखते हुए सवालों के घेरे में है. दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण रिश्ते रहे हैं, ऐसे में गन सेलिब्रेशन को लेकर कई क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने आपत्ति जताई है. उनका मानना है कि खेल को हमेशा खेलभावना के साथ खेला और मनाया जाना चाहिए, न कि किसी आक्रामक प्रतीक के जरिए.
अभिषेक और गिल की साझेदारी
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए. इसके जवाब में भारत की शुरुआत शानदार रही. युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने केवल 39 गेंदों पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह चौके और पांच छक्के लगाए. उनके साथ शुभमन गिल ने भी 28 गेंदों पर 47 रन की तेज पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े, जिससे टीम को मजबूत नींव मिली.
इसके बाद तिलक वर्मा ने 19 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. भारत ने सात गेंद शेष रहते चार विकेट पर 174 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया और सुपर-4 चरण में अपनी स्थिति मजबूत की.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: लोकल लीग टीम जैसी… एशिया कप में पाकिस्तान की हार के बाद श्रीकांत ने कही बड़ी बात
हम एक जैसी… IND vs PAK मैच में शतकीय साझेदारी को लेकर अभिषेक शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
IND vs PAK: छुट्टी पर जाएं… पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने शाहीन अफरीदी को दी नसीहत, PCB से की खास मांग