EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्रिकेट के बाद फुटबॉल में भी पाकिस्तान की फजीहत, SAFF U 17 चैंपियनशिप में 3-2 से हराया


SAFF U17 Championship 2025: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हर खेल मुकाबला खास होता है. चाहे क्रिकेट हो या फुटबॉल, दोनों टीमों की भिड़ंत रोमांच और जोश से भरपूर रहती है. श्रीलंका में चल रही सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप (SAFF U17 Championship) में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. कोलंबो रेसकोर्स स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3-2 से मात दी और सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया.

उतार-चढ़ाव से भरा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया यह मैच दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा. शुरुआत में ही भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए बढ़त बनाई. लेकिन पाकिस्तान ने भी हार नहीं मानी और बराबरी हासिल कर ली. हाफ टाइम तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा.

दूसरे हाफ में खेल और भी दिलचस्प हो गया. भारत ने 63वें मिनट में दूसरा गोल किया, लेकिन पाकिस्तान ने 70वें मिनट में शानदार वापसी करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया. इसके बाद खेल का असली रोमांच शुरू हुआ. 74वें मिनट में भारत की ओर से निर्णायक गोल हुआ और यही गोल टीम की जीत का कारण बना.

भारतीय गोल स्कोरर बने हीरो

इस मुकाबले में भारत की तरफ से दल्लुलमुआन गांगटे, गुंलेइबा वांगकेइराकपम और रहान अहमद गोल करने में सफल रहे. इन तीनों खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल और तेज आक्रमण से पाकिस्तान की डिफेंस लाइन को बार-बार परेशान किया. रहान अहमद का विजयी गोल मैच का सबसे अहम पल साबित हुआ.

पाकिस्तानी खिलाड़ी का अनोखा जश्न

इस मुकाबले में सिर्फ गोल ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की भावनाएं भी सुर्खियों में रहीं. पाकिस्तान की ओर से गोल करने वाले मुहम्मद अब्दुल्ला ने अपने जश्न से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने मैदान के किनारे जाकर चाय पीने का अभिनय किया. यह जश्न सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि भारत-पाकिस्तान मैचों में चाय अक्सर तंज और मजाक का हिस्सा रही है.

सेमीफाइनल में भारत-नेपाल भिड़ंत

भारत ने इस जीत के साथ ग्रुप-बी में टॉप पोजीशन हासिल की और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला नेपाल से होगा, जबकि पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होगा. दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 25 सितंबर को खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, कप्तान बावुमा टीम से बाहर, डी कॉक का संन्यास से यू-टर्न

मुझे फर्क नहीं पड़ता… शर्मनाक हरकत करने के बाद साहिबजादा फरहान ने दिया बड़ा बयान

IND vs PAK: लोकल लीग टीम जैसी… एशिया कप में पाकिस्तान की हार के बाद श्रीकांत ने कही बड़ी बात