WTC 2025 final prize money: दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को 27 साल के ICC ट्रॉफी सूखे को खत्म करते हुए लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में 5 विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब अपने नाम किया. जीत के लिए 282 रनों का पीछा करते हुए, प्रोटियाज ने एडेन मार्करम के शतक और कप्तान टेम्बा बावुमा के अर्धशतक की बदौलत जीत हासिल की. चौथे दिन खेल फिर से शुरू होने पर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 69 रनों की जरूरत थी. बावुमा के जल्दी आउट होने के बावजूद, मारक्रम ने काइल वेरिन के विजयी रन बनाने से पहले प्रोटियाज को जीत की ओर ले जाने की जिम्मेदारी संभाली. मारक्रम ने 136 रनों की शानदार पारी खेली. 1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी (जिसे अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है) के बाद यह दक्षिण अफ्रीका की पहली आईसीसी ट्रॉफी थी.
टीम इंडिया को मिलेंगे 12.42 करोड़ रुपये
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन तो बनी ही, उनके खिलाड़ी मालामाल भी हो गए. टेस्ट गदा के अलावा, दक्षिण अफ्रीका को 3.6 मिलियन डॉलर (लगभग 31.05 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि भी मिली. हार के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया ने उपविजेता के रूप में 2.16 मिलियन डॉलर (लगभग 18.63 करोड़ रुपये) जीते. टीम इंडिया इस बार टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में तीसरे नंबर पर रही और इसे इनामी राशि के रूप में 12.42 करोड़ रुपये मिले. भारत उद्घाटन सत्र और दूसरे सत्र में लगातार फाइनल में पहुंचा, लेकिन खिताब पर दावा नहीं कर पाया. पहली बार उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली, जबकि दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने खिताब पर कब्जा किया.
Plenty of emotions on display at Lord’s as South Africa seal the #WTC25 Final win 😍 pic.twitter.com/jrCYfYTO3V
— ICC (@ICC) June 14, 2025
किस टीम को मिली कितनी राशि
चौथे नंबर पर रहने वाली टीम न्यूजीलैंड को इस चक्र के लिए 12,00,000 डॉलर (लगभग 10.26 करोड़ रुपये) की राशि प्राप्त हुई हैं. उन्होंने 14 मैच खेले, जिनमें से 7 जीते और 7 हारे, कोई ड्रॉ नहीं रहा. उनके कुल अंक 81 थे, और उनका PCT 48.21 था. इंग्लैंड पांचवें स्थान पर रहा और उसे 960,000 डॉलर (लगभग 8.2 करोड़ रुपये) मिलेंगे. उन्होंने चक्र में सबसे ज़्यादा मैच खेले – कुल 22 – 11 जीते, 10 हारे और 1 ड्रॉ रहा. उन्होंने 114 अंक हासिल किए और उनका PCT 43.18 रहा. श्रीलंका, जिसने WTC चक्र को छठे स्थान पर समाप्त किया, को 840,000 डॉलर (लगभग 7.17 करोड़ रुपये) मिलेंगे. उन्होंने 13 मैच खेले, जिसमें 5 जीत और 8 हारे. उनके कुल अंक 60 थे और उनका PCT 38.46 था.
पाकिस्तान रहा सबसे नीचे
बांग्लादेश की टीम इस चक्र में सातवें नंबर पर रही. उन्हें 720,000 डॉलर (लगभग 6.15 करोड़ रुपये) मिलेंगे. उन्होंने 12 मैच खेले, जिनमें से 4 जीते और 8 हारे. उनके कुल अंक 45 थे और उनका PCT 31.25 था. वेस्टइंडीज की टीम आठवें स्थान पर रही उसे 600,000 डॉलर (लगभग 5.13 करोड़ रुपये) मिलेंगे. उन्होंने 13 मैच खेले, जिसमें 3 जीत, 8 हार और 2 ड्रॉ रहे. उन्होंने 44 अंक अर्जित किए और 28.21 के PCT के साथ समाप्त किया. सबसे नीचे नौवें नंबर पर पाकिस्तान की टीम थी. इसको भी 480,000 डॉलर (लगभग 4.10 करोड़ रुपये) मिलेंगे. पाकिस्तान ने पूरे चक्र में 14 मैच खेले, जिनमें से 5 जीते और 9 हारे. उनके कुल अंक 47 थे, और उनका PCT 27.98 था.
ये भी पढ़ें…
WTC Final: दक्षिण अफ्रीका बना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन, पैट कमिंस के हाथ से छिन गया ‘गदा’
अब बाउंड्री के बाहर हवा में उड़कर लिया गया कैच होगा गैरकानूनी, आईसीसी का नया नियम