EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

वर्ल्डकप फाइनल में हराया, अब टीम इंडिया का द. अफ्रीका से फिर मुकाबला  



Ind vs SA, T20I: भारत और द. अफ्रीका के बीज 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम द. अफ्रीका पहुंच गई है. इस दौरे पर भारतीय टीम 4 टी20 मैच खेलेगी. टीम इंडिया की कमान कप्तान सूर्य कुमार यादव के हाथ में है. 2007 में पहले टी20 विश्वकप संस्करण का विजेता भारत इसी धरती पर बना था. 17 भारत ने इसी साल द. अफ्रीका को हराकर इस बार का टी20 विश्वकप अपने नाम किया. कड़े मुकाबले में भारत ने प्रोटीज को हराया था. इसकी टीस उनके मन में जरूर होगी. इस बार के ये मुकाबले उसी हार की राइवलरी (प्रतिद्वंद्विता) को आगे बढ़ाएंगे.

भारतीय टीम के अफ्रीकी धरती पर पहुंचने का वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियों में अक्षर पटेल, तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह समेत कई खिलाड़ियों के साथ सामान्य जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछ रहे हैं. वीडियो में सभी टीम मेंम्बर्स आत्मविश्वास से लबरेज दिखाई दे रहे हैं. भारत के कप्तान और मिस्टर 360 सूर्य कुमार भी खिलखिलाकर हंसते हुए सभी के साथ जाते हुए दिख रहे हैं. न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के प्रशंसकों के लिए इस टी20 सीरीज में जीत ही एकमात्र मरहम होगी. सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को होगा. इस सीरीज में इस बार के आईपीएल रिटेंशन में सबसे महंगे रहे हेनरिच क्लासेन पर सबकी नजरें रहेंगी. भारत पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अफ्रीका में उतर रहा है, ऐसे में सीरीज जीत कर भारत अपना रिकॉर्ड बेहतर ही करना चाहेगा.

द. अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल.

दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम: 

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, और ट्रिस्टन स्टब्स, तीसरे और चौथे टी20 के लिए लूथो सिपाम्ला टीम का हिस्सा होंगे.

चारों टी20 मैच शेड्यूल:

टी20 मैच         स्थान                                     तारीख

पहला    –   किंग्समीड, डरबन                        08 नवंबर     

दूसरा    –   सेंट जॉर्ज पार्क, गेकेरबगहा            10 नवंबर

तीसरा   –   सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन             13 नवंबर 

चौथा     –   द वांडरर्स स्टेडियम, जोहांसबर्ग      15 नवंबर

*सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे.