EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2022: ऐसे ही नहीं बोला जा रहा ‘मेगा ऑक्‍शन’, 21 खिलाड़ी हैं इसकी वजह

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2022 को लेकर रिटेन प्रक्रिया पूरी हो गई है और 8 फ्रेंचाइजियों ने अपने साथ 27 खिलाड़ियों को बनाए रखा है. बाकी अब सभी खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे. नीलामी इस महीने हो सकती है, इसे मेगा ऑक्‍शन कहा जा रहा है. इसे मेगा ऑक्‍शन क्‍यों कहा जा रहा है, इसके पीछे वजह करीब 21 खिलाड़ी हैं. जिन नीलामी में उतरेंगे. लंबे समय बाद इन बड़े नामों पर फ्रेंचाइजियों के बीच मुकाबला होता नजर आएगा. यह भी देखना काफी दिलचस्‍प होगा कि इन बड़े नामों में से कौन नई टीम का हिस्‍सा बनता है. दरअसल आईपीएल 2022 (IPL 2022 Mega Auction) में अहमदाबाद और लखनऊ दो नई टीमें भी डेब्‍यू करने वाली है.

आईपीएल की 2 सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस  और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स  ने अपने कई चैंपियंस खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया, जिन पर बाकी फ्रेंचाइजियों की लंबे समय से नजर भी थी. दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने तो टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले कप्‍तान श्रेयस अय्यर  और पंजाब किंग्‍स ने कप्‍तान केएल राहुल को भी रिलीज कर दिया. ऐसे में आईपीएल 2022 के लिए होने वाली नीलामी वास्‍तव में बड़ी नीलामी ही होने वाली है.

हालांकि जब भी नीलामी की टेबल पर फ्रेंचाइजी आती है, तो किसी ऐसे खिलाड़ी को लेकर भी उनके बीच मुकाबला शुरू हो जाता है, जो न तो ज्‍यादा चर्चित है और न ही अनुभवी. अक्‍सर नीलामी में कुछ ऐसे नाम सामने आते ही है. मगर इस बार मेगा ऑक्‍शन में बाकियों के साथ- साथ जो 21 खिलाड़ी उतरेंगे, उनको लेकर फ्रेंचाइजियों के बीच बराबर का मुकाबला होना लगभग तय ही है.

Hardik pandya ,राशिद खान,श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, डेविड वॉर्नर, जोफ्रा आर्चर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, बेन स्‍टोक्‍स, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कगिसो रबाड़ा, शिखर धवन, इशान किशन, भुवनेश्‍वर कुमार, जॉनी बेयरस्‍टो, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्‍युसन, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, मोहम्‍मद शमी ये वो नाम है, जिन पर फ्रेंचाइजियों की नजर है.