एम.डी बनारस चाहे जैसा भेजें पैगाम किंतु विद्युत वितरण खंड प्रथम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नहीं लग रही है लगाम
फतेहपुर : शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने का पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के इमानदार एम.डी बनारस सरोज कुमार ने सभी अधीक्षण अभियंताओं के साथ-साथ अधिशासी अभियंताओं को पैगाम भेजकर चेतावनी देते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि पूरे जोन के उपरोक्त अधिकारी अपने आचरण में बदलाव ले आए। एमडी बनारस के पैगाम का पालन पूरे जोन में भले ही हो रहा हो किंतु इस जनपद का विद्युत वितरण खंड प्रथम पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। इसका उदाहरण भिटौरा विकासखंड के रूपपुर मजरे टांडा का है।
जनपद के भिटौरा विकासखंड के रूपपुर मजरे टांडा निवासी शिव सजीवन पुत्र बच्चू ने सन 2018 में सामान्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था और इस योजना का लाभ लेने के लिए उसने 25/9/ 2018 को विभाग में 28497 रुपए जमा कर रशीद भी प्राप्त कर लिया था। विभाग में पैसा जमा करने के बाद विभाग द्वारा उसका कनेक्शन शो करने के साथ-साथ बिल भी चालू कर दिया। विद्युत वितरण खंड प्रथम में लाइन आर्डर की सीट पर बैठा भ्रष्टाचार का महारथी उमेश सेन ने उसका लाइन ऑर्डर तैयार कर लिया और उपभोक्ता से अधिकारी से अनुमति प्रदान करने के नाम पर रिश्वत की मांग की। बाबू द्वारा मांगी गई रिश्वत को उपभोक्ता ने जब देने से इंकार कर दिया तो बाबू आग बबूला हो गया तथा लाइन आर्डर को खिड़की से पढ़कर नीचे फेंक दिया। उपभोक्ता ने विभाग के बाबू के द्वारा किए गए कृत्य की दास्तान उसने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सुनाई। केंद्रीय मंत्री ने अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल लाइन आर्डर करने के निर्देश दिए।
रिपोर्टर – अवनीश श्रीवास्तव
एप्लिकेशन डाउनलोड करें और खबर का आनंद लें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ebmnews
हमारे पेज को लाइक करें और अपने फेसबुक पर खबर देखें
https://facebook.com/ebmnewshindi
न्यूज़ वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/c/EBMNewsHindi?sub_confirmation=1
और खबरें जल्दी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/BYt4JevxzxRDghrkttYeGB