नई दिल्ली। केंद्रीय बैंक ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए नियमों में बदलाव किया है। RBI ने आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) में ग्राहक लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए इसके समय में विस्तार किया है। बैंक ने RTGS ट्रांसफर के समय को शाम के 4:30 बजे से बढ़ाकर 6:00 बजे तक कर दिया है।आपको बता दें कि आरटीजीएस में भी बड़ी मात्रा में फंड हस्तांतरण किया जाता है, लेकिन वर्किंग डे में ग्राहक लेनदेन के लिए सुबह 8 बजे से शाम 4.30 बजे तक ही यह सुविधा है। इसके बाद का फंड ट्रांसफर बैंक अगले दिन करती हैं, लेकिन RBI ने अब इसे साढ़े 4 से बढ़ाकर 6 बजे शाम तक कर दिया है।आपको बता दें कि NEFT में रविवार, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और बैंक की छुट्टियों में फंड ट्रांसफर की अनुमति नहीं है। आप सुबह 8 से शाम 7 बजे तक और शनिवार को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक एनईएफटी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन ट्रांसफर सुविधा को बढ़ावा देने के लिए इसके समय में बदलाव करने की दिशा में भी कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के माध्यम से फंड को चौबीसों घंटे हस्तांतरित किया जा सकता है, लेकिन इसकी अधिकतम राशि 2 लाख रुपये है।आपको बता दें कि RTGS ट्रांजैक्शन ऑनलाइनफंड ट्रांसफर का त रीका है जो वास्तविक समय में होती है।जब आप ट्रांजेक्शन करते हैं तो दूसरे अकाउंट में तुरंत पैसा ट्रांसफर होता है। हालांकि बैंकों की छुट्टी और बैंक बंद होने पर ये सर्विस बंद रहती है।