नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, जिस तरह से मोदी सरकार ने प्रचंड बहुमत हासिल करते इतिहास रचा है, ठीक उसी तरह उनके शपथ ग्रहण समारोह को भी पूरी तरह से ऐतिहासिक बनाने की कोशिश बीजेपी की ओर से की जा रही है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 6000 मेहमानों को न्योता भेजा गया है, बाहरी मेहमानों में बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख शामिल होंगे, इसके अलावा सांसदों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है।
शपथ ग्रहण को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसके मुताबिक मध्य दिल्ली और नई दिल्ली जिला के इलाकों में व्यापक स्तर पर वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कई सड़कें आज शाम चार बजे ही बंद कर दी जाएंगी, ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नई दिल्ली क्षेत्र में प्रवेश करने से बचें।शपथ ग्रहण के लिए 10 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है, कई महत्वपूर्ण जगहों पर त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया गया है और महत्वपूर्ण भवनों पर अचूक निशानेबाजों को तैनात किया गया है, और करीब दो हजार जवानों को मोदी और विदेशी मेहमानों के आवागमन के मार्ग पर तैनात किया गया है।विजय चौक से राष्ट्रपति भवन (राजपथ), विजय चौक और उसके आसपास के इलाके, नॉर्थ और साउथ फाउंटेंन, साउथ एवेन्यू, नॉर्थ एवेन्यू, दारा-शिकोह रोड और चर्च रोड- ये मार्ग शाम 4 से 9 बजे तक बंद रहेंगे, इसके अलावा अकबर रोड, राजपथ, तीन मूर्ति मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, पंडित पंत मार्ग, तालकटोरा रोड, गुरुद्वारा रकाब गंज रोड, त्यागराज मार्ग, एसपी मार्ग, कुशक मार्ग, के. कामराज मार्ग, राजाजी मार्ग, शांति पथ, रायसीना रोड और मोतीलाल नेहरू मार्ग पर भी ट्रैफिक बाधित रहेगा।नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में होगा, शाम 7 बजे पीएम मोदी लेंगे शपथ, प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मेहमानों को भोज देंगे, शपथ ग्रहण समारोह के लिए फिल्म, खेल और उद्योग जगत की कई मशहूर हस्तियों को न्योता भेजा गया है, सूत्रों के मुताबिक फिल्म स्टार शाहरुख खान और रजनीतकांत, पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल मेहमानों में शामिल हैं।