EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सपा नेता फरहान आजमी बोले- उद्धव ठाकरे के साथ जाऊंगा अयोध्या, वो बनाएंगे राम मंदिर बनाएंगे और हम मस्जिद

मुंबई। समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी ने कहा कि वह अयोध्या जाकर मस्जिद बनाएंगे। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री होने के नाते उद्धव ठाकरे कहते हैं कि वह 7 मार्च को अयोध्या जा रहे हैं, मैं भी उनके साथ जाऊंगा। वह भगवान राम का मंदिर बनाएंगे और हम वहां मस्जिद बनाएंगे।

वहीं, फरहान आजमी के बयान पर भाजपा के हरनाथ सिंह यादव ने पलटवार करते हुए कहा, ‘दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो वहां (अयोध्या) पर मंदिर की जगह पर मस्जिद बना सके। मुझे लगता है कि अबू आजमी के सुपुत्र (फरहान आजमी) के अंदर बाबर की आत्मा समा​हित है।

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 7 मार्च को अयोध्या जाने वाले हैं। महाराष्ट्र में अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे।