EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इंडिगो विमान के लिए फुल इमरजेंसी घोषित, पुणे से जयपुर जा रही फ्लाइट को किया मुंबई डायवर्ट

मुंबई। इंडिगो एयरलाइंस के पुणे से जयपुर जा रहे विमान में इमरजेंसी घोषित कर दी गई। इसके बाद विमान को मुंबई के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो के विमानों को लेकर उठाए जा रहे, सवालों के बीच फुल इमरजेंसी घोषित होने के पीछे कई अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, इंडिगो की ओर से फ्लाइट के डायवर्ट किए जाने की वजह नहीं बताई गई है। लेकिन खबरों के मुताबिक, इंजन में आई खराबी के कारण ये कदम उठाया गया है।

बताया जा रहा है कि डायवर्ट की गई इंडिगो का यह 320 नियो विमान है। इस फ्लाइट का नंबर 6e6129 है। वैसे, इंडिगो के नियो विमान को लेकर पहले ही कई सवाल पहले खड़े हो चुके हैं। हालांकि, जब तक भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) या इंडिगो की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आ जाता है, तब तक कुछ भी कहना जल्‍दबाजी होगी।

गौरतलब है कि नियो विमानों को लेकर इंडिगो एयरलाइन को डीजीसीए की ओर से चेतावनी दी चुकी है। दरअसल, डीजीसीए ने इंडिगो से पुराने ए-320 नियो विमानों की जगह नए ए-320 नियो विमान शामिल करने को कहा है। बता दें कि इंडिगो के पुराने ए-320 नियो विमानों को उसके प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) इंजनों में खराबी आने के कारण उड़ान पर रोक लगा दी गई थी। डीजीसीए इंडिगो को 31 जनवरी तक खामियों वाले इंजन लगे सभी 97 ए-320 नियो विमानों को लेकर अल्‍टीमेटम जारी कर चुका है। इंडिगो बताया जा चुका है कि इन विमानों के परिचालन से बाहर करने या फिर उन्हें खड़ा करने के लिए तैयार रहे।