सावरकर पर बोली शिवसेना, कांग्रेस के दिमाग में जमा है गंदगी
मुंबई, प्रेट्र । महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि वीर सावरकर की देशभक्ति पर सवाल उठाकर कांग्रेस ने दिखा दिया है कि उसके दिमाग में गंदगी जमा है।
मध्य प्रदेश में आयोजित शिविर में कांग्रेस सेवा दल ने ‘वीर सावरकर, कितने वीर?’ शीर्षक से एक किताब वितरित की थी। किताब में आरोप लगाया गया है कि अंडमान की सेल्युलर जेल से रिहा होने के बाद सावरकर ने ब्रिटिश सरकार से पेंशन हासिल की थी। इसके अलावा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और सावरकर के बीच समलैंगिक संबंध थे।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘वीर सावरकर एक महान व्यक्ति थे और हमेशा महान रहेंगे। एक वर्ग उनके खिलाफ बोलता रहता है। यह उनके दिमाग में जमा गंदगी को प्रदर्शित करता है।’ वहीं, पार्टी की एक अन्य नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘देश में अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली जैसी कई समस्याएं हैं, लेकिन न तो केंद्र और न ही विपक्ष के पास सावरकर के अलावा कोई और मुद्दा है।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘गठबंधन में होने का यह मतलब नहीं होता कि अगर वे हां कहें तो हमें भी हां कहना होगा और अगर वे नहीं कहेंगे तो हम भी नहीं कहेंगे। हम साझा न्यूनतम कार्यक्रम के लिए गठबंधन में हैं और जब हम अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और किसानों की मुश्किलों के बारे में बात करते हैं तो साझा न्यूनतम कार्यक्रम इन बातों पर विचार नहीं करता।’