EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

असम के 377 सिम कार्ड के साथ जामताड़ा से साइबर अपराधी अरेस्ट, फ्लाइट से जाता और ट्रेन से लौटता था अकबर हुसैन



Jamtara Cyber Crime: झारखंड के जामताड़ा से साइबर अपराधियों को असम का सिम कार्ड सप्लाई करनेवाला अकबर हुसैन गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 377 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. वह फ्लाइट से असम जाता था और ट्रेन से सिम कार्ड लेकर आता था. साइबर अपराधियों को वह अवैध सिम कार्ड सप्लाई करता है. उसके फ्लाइट का टिकट भी जब्त किया गया है.