साहेबगंज. प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई़ अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मणि रौशन सिंह ने की़ बैठक में पर्यटन मंत्री डॉ राजू कुमार सिंह राजू के साथ सभी सदस्यों ने बीडीओ, सीओ एवं एमओ समेत अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों की कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी. सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के वाजिब हकदारों को आवास से वंचित नहीं होने के मद्देनजर सर्वेक्षण सूची की जांच कराने की मांग की. सहिंद्र पासवान ने वर्ष 2012 में लोदिया के 26 भूमिहीनों को दिये गये बासगीत पर्चा की अबतक जमाबंदी नहीं खोले जाने की शिकायत की. कहा कि उक्त जमीन पर सभी लोगों ने घर बना लिया है, बावजूद अबतक जमाबंदी नहीं खोली गयी है. इस कारण उन लोगों को सरकारी लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. उन्होंने विशुनपुरपट्टी पंचायत के भलुही रसूल के वार्ड नंबर-1 में डस्टबिन का वितरण कराने की मांग की. इसके पहले पर्यटन मंत्री ने अध्यक्ष कक्ष का उद्घाटन किया. संचालन बीडीओ सह सदस्य सचिव मीनू कुमारी ने किया. बैठक में अनिल कश्यप, सुधांशु कुमारी, डॉ हरेंद्र प्रसाद साह, प्रशांत कुमार सिंह, ललन दयाल कुशवाहा, अजीत राम, रेणु देवी, सीओ पिंकी राय, प्रभारी सीडीपीओ सुषमा कुमारी, एमओ कुमार दीपक, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार संजय अभिषेक व बीपीआरओ संजय कुमार शामिल थे. उधर, जदयू की ओर से समिति में शामिल सदस्य बैठक में शामिल नहीं हुए. समिति के उपाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अध्यक्ष कक्ष को सुसज्जित करा दिया गया, जबकि उपाध्यक्ष कक्ष की उपेक्षा कर दी गयी. सरकार के निर्देशानुसार उन लोगों को बैठक में शामिल होने की सूचना नहीं दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है