मारगोमुंडा. प्रखंड के जेएस एसपीएल कार्यालय सभागार में शनिवार को बीपीएम अरविंद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. वहीं, बीपीएम ने कहा कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण में गरीब महिलाओं व उसके परिवारों को लघु उद्यम, उद्योगों को शुरू करने और उसके समर्थन करके गांव को आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है. गरीबी और बेरोजगारी व पलायन को कम करने के लिए सरकार के प्रयासों को क्रियान्वित किया जाना है. बताया कि विशेष रूप से ग्रामीण गरीब महिलाओं को अपने उद्यम स्थापित करने में सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण करना, ऋण उपलब्ध कराना, बैंकिंग सेवाओं को उद्यमी तक पहुंचाना, सरकार के विभिन्न व्यापारिक योजना जैसे मुद्रा लोन पीएमईजीपी पीएमएफएमई, व्यापार के लिए लाइसेंस बनाने में सहयोग देना है. परियोजना के सफल संचालन के लिए प्रखंड स्तर पर बीआरसी ईपी ब्लॉक रिसोर्स सेंटर इंटरप्राइजेज प्रमोशन कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष दीपा कुमारी, सचिव ज्योति कुमारी, कोषाध्यक्ष कुसुम देवी का चयन किया गया. मौके पर ज्योति देवी ,मोनू कुमार गुप्ता,कुणाल कुमार, सीसी बसंत, बालमुकुंद दास, राजेश शाही, सुमन सोरेन आईपीआर विकास कुमार देव अब्दुल अंसारी, कृष्णा दे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है