थाना क्षेत्र के घुरघाट में करेंट लगने से 55 वर्षीय लालाबाबू शर्मा की जान चली गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार लालाबाबू शर्मा बुधवार की सुबह अपने घर में पंखा चलाने के लिए स्विच दबाया. इस दौरान टूटे बिजली तार के स्पर्श में आने के कारण करेंट लगने से अचेत हो गये.