तरैया. प्रखंड के तरैया बाजार स्थित श्रीरामजानकी ठाकुरबाड़ी शिवमंदिर में नौ दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश सह शोभायात्रा निकली. मंदिर परिसर यज्ञस्थल से बैंड बाजे, भंगड़ा, हाथी घोड़े के साथ 1100 महिलाएं, युवतियां व श्रद्धालु हाथों में कलश लेकर कलशयात्रा में जय श्रीराम, हर-हर महादेव का नारा लगाते निकले. यज्ञस्थल का परिक्रमा कर श्रद्धालु कलशयात्रा को निकले जो तरैया बाजार होते हुए तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 मुख्य मार्ग से शाहनेवाजपुर होकर टंगरिया बाबा के बगीचे में पहुंची. टंगरिया बाबा के बगीचे में स्थित कुएं से बनारस से आये विद्वानों व आचार्यो के वेद मंत्रों के साथ कलश में जलभरी की गयी. श्रद्धालु भक्त पुनः रामबाग श्रीसंकट मोचन घंटी बाबा दरबार होते हुए यज्ञस्थल पहुंचे. नौ दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ के प्रथम दिन कलशयात्रा के साथ यज्ञ का अनुष्ठान प्रारंभ हुआ. मंदिर निर्माण व यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रीरुद्र महायज्ञ के सातवें दिन 19 मई सोमवार को राजस्थान जयपुर से आये श्रीरामजी, माता सीता, लक्ष्मण जी, भगवान शंकर-पार्वती, हनुमान, राधा – कृष्ण, विश्वकर्मा जी, लक्ष्मी-नारायण समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं में प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी. जिसमें अधिक के अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को भाग लेने की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है