EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आद्रा रेल मंडल में ब्लॉक आज से, दो जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द, आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी ये ट्रेनें Indian Railways News trains cancelled Block in Adra Railway Division short termination at Adra



Indian Railways News: आद्रा रेल मंडल में 12 से 18 मई तक रॉलिंग ब्लॉक के कारण दो जोड़ी एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी. चक्रधरपुर रेलमंडल ने जानकारी दी है कि दो जोड़ी मेमू ट्रेनें आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट कर चलायी जाएंगी. खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस और हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस को 2-2 घंटे रीशिड्यूल किया जाएगा.