EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Coronavirus: मलेशिया से तमिलनाडु लाए गए 114 यात्री, 9 को अस्पताल में किया भर्ती

नई दिल्ली। दुनियाभर में फैली महामारी के बीच भारत विदेश में फंसे अपने नागरिकों को वापस ला रहा है।  इसी बीच सोमवार रात तमिलनाडु में एयर एशिया की फ्लाइट से 113 यात्रियों को मलेशिया से वापस लाया गया है। जिनमें से 9 लोगों को भारत लाते ही अस्पताल ले जाया गया है। क्योंकि, उनमें कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए थे। वहीं बाकी 104 यात्रियों तांबरम में कल वायु सेना के आइसोलेशन कैंप में भेज दिया गया है।

बता दें कि भारत में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार अब तक देश में करीब 500 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। सरकार ने कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया है। जिससे लोग एक दूसरे के संपर्क में कम आएं।