EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Public Curfew पर अनोखे अंदाज में संदेश- भाई छोरे, अभी तो घर में दुबक जा, मस्ती फेर कर लीजो

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार काे होनेवाले जनता कर्फ्यू के समर्थन में अब उत्तर भारत के प्रसिद्ध यू-ट्यूबर, स्टेंडअप कॉमेडियन से लेकर लोकगीत व रागनी गायक भी सक्रिय हो गए हैं। उन्‍होंने अनोखे अंदाज में लोगों को इसके लिए संदेश दिया है ये यू-ट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर अपने प्रशंसकों से शासन-प्रशासन के सुझावों का पालन करने की अपील अपने अलग अंदाज में कर रहे हैं। जनता कर्फ्यू रविवार 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक चलेगा।

ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध रागनी गायक सुंदर पांचाल ने अपनी एक अलग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है। इसमें पांचाल सीधे-सीधे अपने प्रशंसकों से कह रहे हैं कि- भाई छोरे, अभी तो घर में दुबक जा, मस्ती फेर कर लीजो। इतना ही नहीं पांचाल सहित सोशल मीडिया पर आइकॉन बने हुए फरीदाबाद रॉकर्स की टीम के सदस्यों ने भी अपने घरों के आगे लॉक डाउन के बोर्ड लगा दिए हैं।

फरीदाबाद रॉकर्स टीम की युवाओं में इतनी लोकप्रियता है कि यू-ट्यूब पर इनके 5.50 लाख ग्राहक (सब्स्क्राइबर) हैं। स्टेंडअप कॉमेडियन नितिन गुप्ता उर्फ रिवाल्डो ने तो यू-ट्यूबर्स को ही नसीहत दे डाली है कि वे डॉक्टर न बने सिर्फ शासन-प्रशासन के संदेशों की पालना को ही अपने प्रशंसकों से कहें।

” कोरोना वायरस से बचाव को रविवार पूरे दिन सुबह सात बजे से रात्रि 9 बजे तक कोई भी घर से बाहर न निकले। हमारा यह प्रयास रहना चाहिए कि अब कोराेना वायरस को कोई इंसानी शरीर नहीं मिल सके। इससे न सिर्फ अपना बल्कि दूसरे का भी बचाव होगा।