एम्स के डॉक्टर का फोटो रीट्वीट कर पीएम ने दिया संदेश, डॉक्टरों के कार्य को सराहा
नई दिल्ली। ‘हम आप लोगों के इलाज के लिए ड्यूटी पर हैं, आप हमारे लिए घर पर रहें’ यह संदेश कागज पर लिखकर मास्क लगाए हुए एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के डॉक्टर ने अपना फोटो सोशल मीडिया पर डाला।
इसके जरिये डॉक्टर ने बेवजह अस्पतालों में भीड़ न लगाने व जहां तक संभव हो सके अस्पतालों में आने से बचने की सलाह दी। यह संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेहद पसंद आया। उन्होंने डॉक्टर के फोटो को रीट्वीट कर उनके विचार का समर्थन किया और डॉक्टरों के प्रयास की सराहना की।
एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अमरिंदर सिंह मल्ही के संदेश रीट्वीट कर पीएम ने कहा कि दुनिया को स्वस्थ व सुरक्षित बनाने के लिए काम करने वालों की तारीफ होनी चाहिए। कोई भी शब्द उनके असाधारण प्रयोगों के वर्णन के लिए कम है।
डॉ. अमरिंदर ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों का भारी दबाव होता है। अस्पतालों में इन दिनों कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण से पीडि़त होकर भी संदिग्ध मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। मरीज के साथ अधिक तीमारदार न आएं। इसके अलावा जिन मरीजों की हालत स्थिर है उन्हें भी अस्पताल आने से बचना चाहिए। क्योंकि इस बीमारी से बचाव के लिए एक से दो मीटर की दूरी बनाकर रखना जरूरी है। इसके अलावा देशभर के सभी अस्पतालों में रुटीन सर्जरी रद कर देनी चाहिए। ताकि अस्पतालों में भीड़ कम हो सके। गंभीर व जिन मरीजों का अस्पताल पहुंचना आवश्यक है सिर्फ वे ही अस्पताल जाएं। तभी कोरोना का संक्रमण रुकेगा। अस्पतालों में भीड़ होने से भी कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है।