राज्यसभा चुनाव: नामांकन का आज आखिरी दिन, कई दिग्गज आज देंगे अपना नाम
नई दिल्ली। 26 मार्च को होने वाले राज्य सभा चुनावों के लिए सभी दिग्गजों ने नामांकन दाखिल कर दी है। वहीं कांग्रेस ने राज्यसभा के चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी गुजरात से चुनाव लड़ेंगे। हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव लड़ेंगे।
इसके अलावा कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। देश के विभिन्न राज्यों की 55 सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार, 13 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन है इसलिए कई दिग्गज अपना नामांकन आज ही दाखिल करेंगे।