विश्व धरोहर है पोटाला पैलेस, चीन के फैसले पर तिब्बत ने जताई आपत्ति
धर्मशाला। पोटाला पैलेस बौद्ध धर्मावलंबियों का प्रमुख सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र है। चीन ने कोरोनावायरस को कारण बताते हुए इसे बंद करने का ऐलान किया। चीन के इस फैसले पर तिब्बत ने आपत्ति जताई है। तिब्बती संसद के डिप्टी स्पीकर आचार्य येशी फुंटसोक ने गुरुवार को कहा, ‘चीन अपने पवित्र स्थान को लेकर राजनीति कर रहा है। यूनेस्को को इस मामले में सतर्कता बरतनी चाहिए। इस मामले पर चीन किस तरह कोई फैसला ले सकता है, यह पवित्र विश्व धरोहर है।