EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Mahatma Gandhi Death Anniversary: राष्ट्रपति कोविंद से लेकर पीएम मोदी ने किया नमन

नई दिल्ली, एजेंसी। आज 30 जनवरी को देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि है। 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी। दिल्ली के बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा के लिए जाते हुए महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे ने गोली मार दी थी। उनकी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कांग्रेस व अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।’

-देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।

-देश के उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। महात्मा गांधी का जीवन और शांति और अहिंसा का संदेश हर समय के लिए प्रासंगिक है। यह दुनिया के हर हिस्से में जरूरी है।’

-देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘महात्मा गांधी जी के विचार आज भी उतने ही शाश्वत हैं जितने दशकों पहले थे। उन्होंने न सिर्फ भारत बल्कि समूचे विश्व को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छ भारत के गांधी जी के सपने को आज साकार करने का काम मोदी जी ने किया है। गांधी जी को कोटि-कोटि नमन।’

-कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हम उनके और अनगिनत अन्य बहादुर भारतीयों के बलिदानों का सम्मान करने के लिए शहीद दिवस मनाते हैं। यह उन आदर्शों को याद करने का एक दिन है जब इन बहादुर आत्माओं ने न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के लिए अपना बलिदान दिया।’ इसके अलावा कांग्रेस ने एक कविता के तौर पर भी कुछ लाइनें ट्वीट की।