EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चीन में 170 लोगों की मौत, WHO ने आज दूसरी बार बुलाई आपात बैठक

नई दिल्ली। चीन में महामारी की शक्‍ल ले चुका कोरोना वायरस से अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है।  इसके 1700 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) इसे लेकर आज  दूसरी बार आपातकालीन बैठक करेगा। इस दौरान कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित की जाए या नहीं इसका आकलन होगा।

-पिछले हफ्ते गुरुवार को पिछली बैठक के दौरान, ,डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि फिलहाल चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप को अंतरर्राष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (PHEIC) घोषित करना ‘बहुत जल्दी’ होगा।

– डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘चीन के बाहर लोगों से लोगों के बीच इस वायरस के फैलने के मामले में बढ़ोतरी चिंता की विषय है।  हालांकि चीन के बाहर संख्या अभी भी कम है ।