EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चरमपंथियों के हमले से आहत सिख नेता ने छोड़ा पाकिस्तान, ले सकते हैं भारत में पनाह

नई दिल्ली,। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति दिनोंदिन और खराब होती जा रही है। मुस्लिम चरमपंथियों की धमकी और हमले से सहमे एक और सिख नेता अपने परिवार के साथ पकिस्तान से पलायन के लिए मजबूर हो गए।

मुस्लिम चरमपंथियों के हमले से डरे सिख नेता ने छोड़ा पाक, ले सकते हैं भारत में पनाह

सिख नेता राधेश सिंह टोनी पर कुछ सप्ताह पहले हथियारबंद चरमपंथियों ने हमला कर दिया था। इसके बाद उन्हें अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद करके पेशावर से लाहौर भागना पड़ा। पाकिस्तान छोड़ने के बाद वह अपने परिवार के साथ भारत में पनाह ले सकते हैं।

पाक की आलोचना करने वाले राधेश मुस्लिम चरमपंथियों के निशाने पर थे

इस्लामाबाद के सूत्रों के अनुसार, अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले सिख नेता राधेश सिंह टोनी खैबर पख्तूनख्वा से पलायन कर चुके हैं। वह मुस्लिम चरमपंथियों के निशाने पर थे और उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी थीं। राधेश पाकिस्तान की खराब होती कानून-व्यवस्था के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) सरकार की आलोचना करते रहे हैं

गुरु नानक के जन्मस्थान पवित्र गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हुए हमले के बाद से अल्पसंख्यक सिख समुदाय को चरमपंथियों ने निशाने पर ले लिया है। ननकाना साहिब पर हमले के बाद सिख समुदाय के एक युवक की हत्या भी हो चुकी है।

टोनी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज माने जाते थे

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर निवासी राधेश सिंह टोनी वहां अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज माने जाते थे।

राधेश अल्पसंख्यक सीट से भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं

वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। स्थानीय चुनाव में उन्होंने अल्पसंख्यक सीट से किस्मत आजमाई और भारी बहुमत से जीते थे। बाद में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा था।