EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Pariksha Pe Charcha 2020: PM आज बच्चों से करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, छात्रों-शिक्षकों और अभिभावकों को देंगे टिप्स

नई दिल्ली। Pariksha Pe Charcha 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परिक्षा पे चर्चा 2020’ कार्यक्रम के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। पीएम इस दौरान देश भर के छात्रों को तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करने के टिप्स देंगे।

पीएम मोदी का स्कूली छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम का यह तीसरा संस्करण है। पीएम मोदी ने बोर्ड परीक्षाओं के पहले साल 2018 में इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे ‘परिक्षा पे चर्चा 2020’ कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी छात्रों के सवालों के जवाब देंगे और कुछ छात्रों के साथ बातचीत भी करेंगे।

Pariksha Pe Charcha 2020 Live

– केंद्रीय विद्यालय की छात्राएं परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में एंकरिंग कर रही हैं। अब तक 6 केंद्रीय विद्यालय के छात्र व छात्राएं एंकरिंग कर चुके हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि परीक्षा पे चर्चा’ 2020 का बेसब्री से इंतजार है। भारत के युवाओं के साथ जुड़ने की खुशी है। उनकी ऊर्जा और जीवंतता अद्वितीय है। आज हम परीक्षा से संबंधित कई विषयों और परीक्षाओं से हटकर जीवन के बारे में भी बात करेंगे।

पचास दिव्यांग छात्र भी शामिल

कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दो हजार बच्चों को आमंत्रित किया गया है। इनमें करीब पचास दिव्यांग छात्र भी शामिल होंगे। इनमें से एक हजार छात्रों का चयन देश भर से प्रतिस्पर्धा के जरिए किया गया है। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे पीएम से सीधे पढ़ाई से जुड़े सवाल पूछते दिखेंगे।

निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से चुनाव

सरकार की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि MyGov के साथ साझेदारी में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD Ministry) ने कार्यक्रम के लिए कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए पांच अलग-अलग विषयों पर एक ‘शॉर्ट निबंध’ प्रतियोगिता शुरू की थी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों में से, 1,050 को एक निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से चुना गया है।