EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

4th Armed Forces Veteran’s Day: आर्मी चीफ एमएम नरवाने बोले, सैन्य पुलिस में 1700 महिलाएं होंगी शामिल

नई दिल्ली। इंडियन आर्मी चीफ एमएम नरावने ने कहा है कि जल्द ही सैन्य पुलिस में महिलाओं की भर्ती किया जाएगा। उन्होंने चौथे आर्म्ड फोर्सेज वेटेरेंस डे पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि सैन्य पुलिस में जल्द ही महिलाओं को शामिल किया जाएगा। इसके तहत कुल 1700 महिलाओं को सेना में भर्ती होने का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा 101 महिलाओं की ट्रेनिंग 06 जनवरी, 2020 से शुरू की जा चुकी है।

बता दें कि मंगलवार को चौथे आर्म्ड फोर्सेज वेटेरेंस डे के मौके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), चीफ ऑफ डिफेंस (Chief of Defense) बिपिन रावत (Bipin Rawat) और थल सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवाने (Manoj Mukund Navrvane) जयपुर पहुंचे हैं। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि उन्‍होंने कहा, ‘सेनानिवृत्ति के बाद भी पूर्व सैनिक अलग-अलग क्षेत्रों के जरिए राष्ट्र निर्माण में लगे रहते हैं। इन दिग्गजों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है और हमेशा रहा है। पिछले साल, हमने 240 अधिकारियों और 11,500 जेसीओ को सेनानिवृत्ति के बाद नौकरी पाने में मदद की थी।’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘हम कुल 1700 महिलाओं को कॉर्प्स मिलिट्री पुलिस में शामिल कर रहे हैं।’

गौरतलब है कि सेना की तरफ से 14 जनवरी, 2020 को फील्ड मार्शन केएम करिप्पा (KM Kariappa) के सेवानिवृत्त को पूर्व सैनिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। करिअप्पा सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे और वो 1949 में सर फ्रांसिस बुचर (Francis Butcher) से प्रभार लेकर देश के पहले कमांडर-इन-चीफ बने थे। वेटेरेंस डे के बाद 15 जनवरी को आर्मी डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इसद दिन राजधानी दिल्ली में परेड और अन्य सैन्य झाकियां निकाली जाती हैं, जिसमें आर्मी कमांड के सभी 6 मुख्यालय शामिल होते हैं।