पोंगल पर 15 से 31 जनवरी तक मदुरै में आयोजित होगा जलीकट्टू
मदुरै, । तमिलनाडु में पोंगल त्योहार के दौरान खेला जाने वाला खेल जलीकट्टू का आयोजन मदुरै जिले में 15 से 31 जनवरी तक होगा। मदुरै के जिला कलेक्टर ने गुरुवार को कहा कि 21 वर्ष से कम आयु के लोगों को पालमेडु और अलंगनल्लूर में आयोजित जल्लीकट्टू में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पोंगल के त्योहार में अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में सांड के मालिकों ने उन्हें तमिलनाडु में बेहद लोकप्रिय खेल जल्लीकट्टू के लिए प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है। इन सांड़ों का सालभर विशेष ध्यान रखा जाता है और उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। त्योहार के करीब होने के मद्देनजर सांडों का अतिरिक्त ध्यान रखा जा रहा है।
पोंगल त्योहार के दौरान पूरे तमिलनाडु में विभिन्न जल्लीकट्टू कार्यक्रमों में लगभग 2,000 सांड़ों के भाग लेने की संभावना है।जल्लीकट्टू तमिलनाडु का प्राचीन खेल है। इसका आयोजन फसलों की कटाई के दौरान पोंगल पर होता है। सुप्रीम कोर्ट ने साल 2014 में इसे एक याचिका पर प्रतिबंधित कर दिया था। लेकिन राज्य सरकार ने एक अध्यादेश पास करके इसके आयोजन के लिए रास्ता साफ कर दिया था।