EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bharat Bandh 2020: होंडा मोटरसाइकिल के मानेसर प्लांट में उत्पादन ठप, कर्मचारियों ने हड़ताल का किया समर्थन

नई दिल्ली, । देशभर में बुधवार को 10 ट्रेड यूनियनों की ओर से बुलाए ‘भारत बंद’ में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) हरियाणा के मानेसर प्लांट के कर्मचारी भी शामिल रहे। हड़ताल के समर्थन में आज मानेसर-बावल औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न ऑटो कंपोनेंट निर्माताओं के कारखानों में उत्पादन ठप रहा। यह हड़ताल सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुलाई गई है।

हालांकि, इस हड़ताल का देश के विभिन्न हिस्सों में ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और होंडा कार्स इंडिया के उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। HMSI कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुरेश गौर ने कहा, ‘मानेसर प्लांट में तीनों शिफ्टों में काम करने वाले कर्मचारी आज ट्रेड यूनियन की हड़ताल के समर्थन में काम नहीं कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि HMSI मानेसर प्लांट के वर्कर्स के अलावा, इस हड़ताल में ऑटो कंपोनेंट्स मेकर्स शिवम ऑटोटेक, एमके ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज, मुंजाल शोवा, नेपिनो ऑटो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स और टैलब्रोस भी शामिल रहे।

गौर ने कहा कि मानेसर बावल फैक्ट्री के वर्कर्स ने इस बंद का समर्थन किया जिसकी वजह से उत्पादन पर प्रभाव पड़ा है। हालांकि, इस पर HMSI के अधिकारीयों से सम्पर्क करने पर उन्होंने किसी भी तरह के टिपण्णी से इनकार कर दिया है।

मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा कार्स इंडिया के कर्मचारी और अधिकारीयों ने बताया कि उनके वहां काम सुचारू रूप से चल रहा है और हड़ताल का उनके काम पर कोई असर नहीं पड़ा है। देश के दस ट्रेड यूनियनों का दावा है कि इस हड़ताल में 25 करोड़ लोग शामिल हो रहे हैं, सबने श्रम सुधार, एफडीआई, विनिवेश और नीतियों के निजीकरण और कॉर्पोरेट के हाथों में जाने को लेकर हड़ताल में शामिल हो रहे हैं।