EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Magh Mela-2020 : पहली बार 2560 बीघा क्षेत्रफल में बसेगा मेला, खास इंतजाम भी होंगे Prayagraj News

दिव्य कुंभ भव्य कुंभ-2019 के बाद होने वाले माघ मेला-2020 का क्षेत्रफल लगभग 700 बीघा बढ़ा दिया गया है। यानी 2560 बीघे में मेला बसाया जाएगा। कुंभ के बाद मेले का क्रेज इतना बढ़ गया है कि इस बार संस्थाओं और कल्पवासियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई है। लगभग 4000 संस्थाएं जमीन ले रही हैैं, जिनमें अब तक तकरीबन 3000 संस्थाओं को जमीन दी जा चुकी है।

माघ मेले का श्रीगणेश एक हफ्ते बाद हो जाएगा। संगम की रेती पर पौष पूर्णिमा स्नान के साथ 10 जनवरी से मेला शुरू हो जाएगा। इसी दिन से एक माह का जप, तप, स्नान, ध्यान और दान का कल्पवास भी आरंभ हो जाएगा। इस बार का माघ मेला कई मायनों में विशेष है। क्षेत्रफल में यह माघ मेला अब तक का सबसे बड़ा होगा। इस बार लगभग 2560 बीघे में तंबुओं की नगरी बसाई जा रही है। वर्ष 2018 के माघ मेले की अपेक्षा 40 फीसद क्षेत्रफल बढ़ाया गया है। वैसे इस साल लगभग दो हजार बीघे मेला बसाने का लेआउट तैयार हुआ था मगर दलदल और कटान के साथ ही ज्यादा संख्या में संस्थाओं के आने के कारण क्षेत्रफल बढ़ा दिया गया है। सेक्टर पांच और छह में यह क्षेत्रफल बढ़ाया गया है। इसके साथ ही स्नानार्थियों की सुविधाएं भी बढ़ाई जा जा रही हैैं।