Delhi Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहा, तो कहीं-कहीं पर श्रेणी बहुत खराब रहा. रिपोर्ट के अनुसार आनंद विहार में AQI 298 दर्ज किया गया. वहीं अलीपुर का 258, अशोक विहार 404, चांदनी चौक 414, द्वारका सेक्टर – 8 का 407, आईटीओ 312, मंदिर मार्ग 367, ओखला फेज -2 में 382, पटपड़गंज 378, पंजाबी बाग 403, आरके पुरम 421, लोधी रोड़ 364, रोहिणी 415, और सिरीफोर्ट 403 दर्ज किया गया.
दिल्ली प्रदूषण पर माताओं ने जताई चिंता, स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखी चिट्ठी
दिल्ली में बढ़ते वायू प्रदूषण पर माताओं ने गंभीर चिंता व्यक्त की है. माताओं के एक नेटवर्क वॉरियर मॉम्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को एक पत्र लिखा है और 48 घंटे के अंदर एक्शन लेने के लिए आग्रह किया है. वॉरियर मॉम्स ने स्वास्थ्य मंत्रालय से एक एडवाइजरी जारी करने के लिए आग्रह किया है. उनकी चिंता है कि बच्चे खतरनाक हवा में दौड़ लगा रहे हैं. छोटे बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. ICU फिर से भर रहे हैं. इसके बावजूद कोई मार्गदर्शन नहीं, कोई चेतावनी नहीं, कोई चिंता नहीं.
वॉरियर मॉम्स ने प्रदूषण को लेकर क्या की है मांग?
- बच्चों को घर के अंदर कब रहना चाहिए, इसके लिए स्पष्ट AQI सीमाएं (AQI > 200/300).
- बच्चों के लिए सुरक्षित मास्क (N95/FFP2) के बारे में जानकारी.
- तत्काल देखभाल की आवश्यकता वाले रेड फ्लेग वाले लक्षण.
- SMS, स्कूलों और स्वास्थ्य ऐप्स के माध्यम से अलर्ट.
- चिकित्सकों को आधिकारिक तौर पर सलाह दी जानी चाहिए कि वे हर नियमित जांच के दौरान बच्चों में प्रदूषण से जुड़े अस्थमा, घरघराहट और फेफड़ों की जांच करें.
- अस्पतालों और क्लीनिकों में वायु-गुणवत्ता संबंधी चेतावनियां और स्वास्थ्य सुझाव दिया जाना चाहिए.
- प्रिस्क्रिप्शन और ओपीडी पर्चियों पर रियल टाइम AQI की जानकारी दी जानी चाहिए.